Home न्यूज़ Redmi Band हुआ 14-दिन की बैटरी लाइफ और हार्ट रेट मॉनिटर के...

Redmi Band हुआ 14-दिन की बैटरी लाइफ और हार्ट रेट मॉनिटर के साथ लांच

0

Redmi ने आज चीन में अपना पहले स्मार्टबैंड लांच कर दिया है। अपने पहले बैंड के साथ कंपनी ने बेसिक फीचरों का काफी ध्यान रखा है। यह Redmi Band मार्किट में 14 दिन की बैटरी लाइफ, हार्ट सेंसर और स्लीप सेंसर के साथ पेश किया है।

शाओमी के अलग होने के बाद कंपनी ने यह पहला बैंड पेश किया है जिसमे आपको शाओमी की थोडा झलक भी देखने को मिली है तो चलिए अब नज़र डालते है बैंड के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: साल 2020 में उपलब्ध 64MP प्राइमरी रियर कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Redmi Band के फीचर

डिजाईन की बात करे तो आपको यह बैंड भी लगभग इस प्राइस सेगमेंट के अन्य बैंड जैसा ही नज़र आता है। 1.08-इंच की कलर डिस्प्ले इसको काफी अच्छा बनाती है। मार्किट में बैंड को ऑरेंज, ओलिव ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में पेश किया है।

कंपनी के अनुसार बैंड आपको आसानी से 14 दिन यानि 2 हफ्ते का बैकअप देने में सक्षम है। इसमें आप हार्ट रेट मोनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, NFC आधारित पेमेंट, रियल-टाइम नोटिफिकेशन जैसे बेसिक फीचर दिए गये है।

Redmi Fitness Band की कीमत और उपलब्धता

अभी के लिए यह बैंड सिर्फ चीन में ही लांच किया गया है। मार्किट में बैंड को अभी क्राउडफंडिंग के तहत 95 युआन की कीमत में पेश किया है जबकि 9 अप्रैल 9 के बाद सेल पर यह बैंड 99 युआन की कीमत में उपलब्ध होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version