Home रिव्यु Xiaomi Redmi 5 Review in Hindi | शाओमी रेड्मी 5 का रिव्यु:...

Xiaomi Redmi 5 Review in Hindi | शाओमी रेड्मी 5 का रिव्यु: जाने क्या है खूबियाँ और कमियाँ

0

शाओमी की रेड्मी-सीरीज हमेशा से ही मार्किट में काफी लोकप्रिय हुई है। जिसकी मुख्य वजह है की इन फ़ोनों में बहुत ही किफायती कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन दिए जाते रहे है इसी कारण शाओमी का मार्किट शेयर भी बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है। (Read in English)

शाओमी ने अभी हाल ही में अपने 18:9 स्क्रीन रेश्यो डिस्प्ले वाली डिवाइस को लांच किया है। पहली दो डिवाइस रेड्मी नोट 5 और रेड्मी नोट 5 प्रो तो फरवरी महीने में लांच किये गये थे तथा तीसरी डिवाइस रेड्मी 5 भी पिछले महीने लांच कर दी गयी थी। पहले लांच किये गये दोनों फोन थोडा दमदार प्रदर्शन के लिए बने थे वही यह तीसरी डिवाइस को एंट्री-लेवल यूजर के लिए काफी किफायती कीमत पर लांच किया गया है।

तो क्या रेड्मी 5 वैल्यू फॉर मनी है? क्या यह डिवाइस Honor 9 Lite और Infinix Hot S3 से बेहतर है? क्या यह सही मायने में रेड्मी 4 का अपग्रेड वर्जन है? चलिए इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए शुरू करते है रेड्मी 5 का विस्तृत रिव्यु। चलिए डालते है एक नज़र:

Xiaomi Redmi 5 की भारत में कीमत

रेड्मी 5 की भारत में शुरुआती कीमत 7,999 रुपए रखी गयी है. बेस-संस्करण (2GB/16GB) की कीमत 7,999 रुपए, वही 3GB रैम / 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपए तथा शीर्ष संस्करण ( 4GB / 64GB ) की कीमत 9,999 रुपए तय की गयी है। रेड्मी 5 भारत में Mi.com, Mi Home, Amazon.in और कुछ ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है।

खूबियाँ

  • 18:9 डिस्प्ले
  • विश्वसनीय प्रदर्शन
  • संतोषजनक बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • थोडा पुराना एंड्राइड OS
  • पुराना डिजाईन

सीधे पहुचे:

Xiaomi Redmi 5 के साथ क्या मिलता है?

      • सॉफ्ट TPU केस
      • चार्जिंग एडाप्टर (5V-2A)
      • माइक्रो USB (टाइप-C) केबल
      • सिम एजेक्टर टूल
      • यूजर गाइड

यह भी पढ़िए: 7 बेहतरीन Xiaomi Redmi 5 केस, बैक कवर और टेम्पर्ड ग्लास

Xiaomi Redmi 5 रिव्यु; डिजाईन और बिल्ड

      • माप और वजन: 151.8 x 72.8 x 7.7mm; 157 ग्राम
      • फ्लैट डिस्प्ले और रियर साइड में घुमावदार किनारे

रेड्मी 5 में दी गयी फुल-व्यू डिस्प्ले दिखने में काफी आकर्षक लगती है। यह पहला रेड्मी फोन है जिसमे 18:9 स्क्रीन रेश्यो (नोट-सीरीज को छोड़कर) दिया गया है। ऐसा नहीं है की फोन में दी गयी बेज़ेल पतली है लेकिन यह रेड्मी 4 की तुलना में तो थोडा पतली लगती ही है।

फोन पीछे की तरफ से वही रेड्मी नोट 4 या रेड्मी नोट 5 की तरह का अनुभव देता है। रियर साइड में दिया गया कैमरा भी थोडा सा उठा हुआ है जिसको समान करने के लिए फोन के साथ में एक सॉफ्ट TPU केस दिया गया है जो यह काफी हद तक उसको समान कर भी देता है।

रेड्मी 5 का डिजाईन थोडा संतोषजनक ही प्रतीत होता है। देखने में और फील करने में यह थोडा सस्ता लगता है लेकिन बनावट काफी मजबूत है जो हाथ में पकड़ने पर काफी आरामदायक महसूस होती है।

  • रेड्मी 5 का डिजाईन उतना अच्छा नहीं है जितना इस प्राइस-रेंज में Honor 9 Lite और Infinix Hot S3 प्रदान कर रहे है।
  • 18:9 स्क्रीन रेश्यो वैसे तो आकर्षक फीचर है लेकिन फोन स्क्रीन पर बेज़ेल उतना भी पतला नहीं है जितनी उम्मीद की गयी थी।
  • घुमावदार किनारे और गोलाकार कोने फोन को काफी अच्छे से ग्रिप प्रदान करते है।
  • डिस्प्ले के ऊपर नोटिफिकेशन लाइट दी गयी है।
  • माइक्रो USB पोर्ट और स्पीकर ग्रिल नीचे की तरफ दी गयी है। ऊपर किनारे पर ऑडियो जैक और IR ब्लास्टर दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Redmi 5 Vs Infinix Hot S3 के स्पेसिफिकेशन की तुलना

Xiaomi Redmi 5 रिव्यु; डिस्प्ले

      • 5.7-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले
      • 450nits ब्राइटनेस

फ़ोन में 5.7-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले (1400×720 पिक्सेल रेसोलुशन) और 2.5D कर्वड ग्लास दिया गया है। डिस्प्ले क्वालिटी काफी अच्छी है और हमको डे-लाइट में फोन चलाने में कोई परेशानी देखने को नहीं मिली। डायनामिक रेंज और कंट्रास्ट भी संतोषजनक है।

  • रेड्मी 5 अपनी कीमत के हिसाब से काफी अच्छी है लेकिन इस से बेहतर डिस्प्ले देखी जा सकती है।
  • फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है जिसको आप डे-लाइट में भी उपयोग कर सकते है।
  • डिस्प्ले सेटिंग से कलर भी एडजस्ट कर सकते है।

Xiaomi Redmi 5 रिव्यु; प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर

      • 1.8GHz स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर; Adreno 506
      • हाइब्रिड सिम स्लॉट
      • एंड्राइड नोगत आधारित MIUI 9

रेड्मी 5 में आपको स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ तीन रैम और स्टोरेज विकल्प दिए गये है। बेस वरिएन्त के र्रोप में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज, फिर 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज तथा शीर्ष संस्करण के रूप में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गयी है। रिव्यु के लिए हमने 3GB रैम वरिएन्त का टेस्ट किया है।

हमारे रिव्यु के समय फोन का प्रदर्शन काफी आरामदायक रहा। हमको मल्टी-टास्किंग करते समय, अलग अलग एप्लीकेशन स्विच करने में, और अन्य दैनिक उपयोग में किसी भी तरह का कोई भी परेशानी देखने को नहीं मिली। हाई-एंड गेम्स जैसे asphalt 8 काफी आसानी से खेला जा सका लेकिन जब ग्राफ़िक सेटिंग्स को हाई पर सेट किया गया तो थोडा सा फ्रेम ड्राप देखने को मिला।

सॉफ्टवेयर के रूप में, रेड्मी 5 एंड्राइड नोगत आधारित MIUI 9 पर रन करता हुआ मिलता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम थोडा पुराना लगता है क्योकि इस प्राइस रेंज में आपको लेटेस्ट एंड्राइड ओरियो भी प्राप्त हो सकता है।

  • फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया हुआ है तो हम आपको फोन का 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल या इस से अधिक वाला मॉडल का ही सुझाव देंगे।
  • 3GB रैम मॉडल का प्रदर्शन काफी अच्छा है। स्नैपड्रैगन 450 प्रदर्शन के मामले में स्नैपड्रैगन 625 के ही समान प्रतीत होता है।
  • किस भी तरह की हीटिंग की समस्या नहीं है और हाई-एंड गेम्स भी काफी भली प्रकार से खेले जा सकते है (हाई ग्राफ़िक सेटिंग पर थोडा सा फ्रेम ड्राप मिलता है)।
  • पीछे की तरफ दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज़ और विश्वशनीय है।
  • हैडफ़ोन द्वारा ऑडियो आउटपुट कीमत के हिसाब से बेहतर है लेकिन लाउडस्पीकर ने हमको थोडा सा निराश किया है।
  • इस समय और ट्रेंड के हिसाब से यहाँ पर एंड्राइड ओरियो दिया जाना चाहिए था लेकिन आपको नोगत आधारित MIUI 9.2 से संतोष करना पड़ेगा।
  • फोन में किसी भी तरह की कनेक्टिविटी की समस्या सामने नहीं आई।

यह भी पढ़िए: Nokia 6 (2018) हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Redmi 5 रिव्यु; कैमरा और बैटरी

      • 12MP रियर कैमरा, LED फ़्लैश, f/2.0 अपर्चर लेंस
      • 5MP कैमरा, सेल्फी फ़्लैश के साथ
      • 3,300mAh बैटरी

रेड्मी 5 में आपको रेड्मी नोट 5 की ही तरह 12MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर दिया गया है। रेड्मी 5 द्वारा क्लिक किये गये फोटो अच्छी रौशनी में काफी बेहतर आउटपुट प्रदान करते है। फोन की स्क्रीन पर फोटो को देखने पर आपको उसकी डिटेल्स और शार्पनेस काफी अच्छी लगेगी।

लेकिन यहाँ पर फोन के लो-लाइट में प्रदर्शन के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इनडोर लाइट में ली गयी फोटो में काफी नॉइज़ की समस्या दिखाई पड़ती है। 5MP का सेल्फी कैमरा काफी संतोषजनक आउटपुट देता है और साथ में दी गयी फ़्लैश लाइट भी लो-लाइट फोटोग्राफी में कोई ख़ास सुधार नहीं करती है।

कुल मिलाकर रेड्मी 5 का कैमरा हमको उतना बेहतर नहीं लगा जितना हम उम्मीद कर रहे थे। Honor 9 Lite जैसे फोन यहाँ पर रेड्मी 5 से काफी आगे खड़े हुए नज़र आते है।

बैटरी की बात करे, तो रेड्मी 5 में 3,000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जिसमे फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं है। शाओमी ने रेड्मी 4 की तुलना में यहाँ बैटरी की क्षमता कम कर दी है लेकिन यह मॉडरेट / थोडा हैवी यूज़ के साथ भी लगभग 10 से 12 घंटे का बैकअप दे सकती है।

  • रेड्मी 5 का कैमरा प्रदर्शन कही हद तक रेड्मी 4 जैसा ही है।
  • आप डे-लाइट में काफी बेहतर आउटपुट प्राप्त कर सकते है।
  • सेल्फी कैमरा का प्रदर्शन भी काफी हद तक संतोषजनक है।
  • बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है।

Xiaomi Redmi 5 रिव्यु; कैमरा सैंपल

Xiaomi Redmi 5 रिव्यु; क्या यह वैल्यू फॉर मनी है?

शाओमी रेड्मी 5 अपने पुराने साथियों की ही तरह बाज़ार में लोकप्रिय हो रहा है। शाओमी ने बजट के अनुसार चिपसेट का उपयोग किया है जो काफी बेहतर प्रदर्शन करता है और बैटरी बैकअप के मामले में भी संतोषजनक परिणाम देता है। इसके अलावा फोन में आपको 18:9 स्क्रीन रेश्यो और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी दी गयी है।

दूसरी तरफ, शाओमी नवीनतम एंड्राइड OS का उपयोग नहीं कर रही है ना ही डिजाईन पर ज्यादा ध्यान दे रही है। सच कहे तो रेड्मी 5 बहुत ज्यादा असरदार नहीं लगता है लेकिन सचाई यही है की इस प्राइस सेगमेंट में आप डिवाइस से एक सीमा तक ही अपेक्षा रख सकते हो जिस पर रेड्मी 5 खरा उतरता है।

अंतिम निष्कर्ष यही है की अगर आपका बजट 9,000 रुपए तक ही सीमित है तो रेड्मी 5 बेहतर विकल्प साबित हो सकता है लेकिन अगर बजट की कोई चिंता नहीं है तो आपको थोडा आगे बढकर रेड्मी की नोट-सीरीज के विकल्प को अपनाना चाहिए।

आगामी 2018 में 15,000 रुपए से कम कीमत में 7 बेहतरीन स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version