Home न्यूज़ Xiaomi Mi10i हुआ 108MP प्राइमरी सेंसर और स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ...

Xiaomi Mi10i हुआ 108MP प्राइमरी सेंसर और स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Xiaomi Mi10i launched in India

Xiaomi ने आज इंडिया में अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10i को लांच कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 750G और 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। कंपनी ने इस फोन को #ThePerfect10 की टैग लाइन के साथ पेश किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 20,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ मार्किट में उतारा है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फुल फीचरों पर:

Xiaomi Mi 10i की कीमत और उपलब्धता

शाओमी के Mi 10i फोन के बेस मॉडल यानि की 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 20,999 रुपए रखी गयी है जबकि 6GB+128GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपए तय की गयी है। Mi10i के टॉप मॉडल जिसमे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है, की कीमत 23,999 रुपए है।

कंपनी ने अभी बेस मॉडल की बिक्री की डेट को लेकर कोई जानकरी शेयर नहीं की है जबकि बाकि दोनों मॉडल 7 जनवरी से प्राइम मेम्बर तथा 8 जनवरी से सभी यूजर के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Xiaomi Mi10i के फीचर

फोन में आपको सामने की तरफ 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके साथ ही डिस्प्ले HDR10, 450 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ भी आती है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए फोन में आपको स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए आपको पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP के अल्ट्रा वाइड और 2MP के मैक्रो लेंस तथा इतने ही मेगापिक्सेल के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। पीछे क्वैड कैमरा सेटअप के साथ सामने पंच होल न 16MP का सिंगल सेल्फी कैमरा सेंसर आता है।

पॉवर के लिए फोन में आपको 4,829mAh की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। अन्य स्पेसिफिकेशन में आपको यहाँ पर ब्लूटूथ 5.1, WiFi, टाइप C चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर भी मिलते है।

फोन को मार्किट में Pacific Sunrise, Atlantic Blue और Midnight Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version