Home न्यूज़ Xiaomi Mi Reader 6-इंच HD E-ink डिस्प्ले और USB टाइप-C के साथ...

Xiaomi Mi Reader 6-इंच HD E-ink डिस्प्ले और USB टाइप-C के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और फीचर

0
Xiaomi Mi Reader launched

Mi Reader शाओमी द्वारा पेश की गयी उनकी नयी डिवाइस है। यह एक इ-बुक रीडर है जिसको कंपनी ने अपने क्राउड-फंडिंग पोर्टल के तहत पेश किया है जिसकी सेल 20 नवम्बर से चीन में शुरू हो जाएगी। साफ़ तौर पर Mi Reader को Kindle को टक्कर देने के लिए लांच किया गया है। Kindle इस समय का बेस्ट इ-बुक रीडर कहा जा सकता है तो देखते है शाओमी की ये नयी डिवाइस में क्या ख़ास है:

Xiaomi Mi Reader फीचर

शाओमी के इ-बुक रीडर में HD इ-इंक डिस्प्ले 221PPI रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। E-ink यहाँ पर रीडर को बेहतर वाइड व्यू एंगल देने के अलावा बैटरी की खपत को भी कम करता है। LED रीडिंग लाइटिंग में 24 ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलते है जो आँखों के लिए काफी अच्छी बात है। ब्राइटनेस लेवल के साथ आपको बेहतर रीडिंग एक्सपीरियंस मिलता है ख़ासकर रात के समय।

इसमें आप आराम से 5,000 बुक स्टोर कर सकते है जिसमे TXT, EPUB, PDF जैसे फाइल फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। इसपर आप MS Office फाइल ओपन कर सकते है। अगर आपने इसपर WeChat या Xiaomi अकाउंट से लॉग इन किया है तो फाइल्स रियल-टाइम क्लाउड बेस्ड लाइब्रेरी को भी सपोर्ट करेंगी। इन सबसे अलावा यहाँ फॉण्ट साइज़ और कंट्रास्ट  में एडजस्ट करने का भी विकल्प दिया गया है।

हार्डवेयर की बात करे तो इसमें क्वैड-कोर Allwinner B300 प्रोसेसर के साथ 16GB स्टोरेज तथा 1GB रैम का सपोर्ट दिया गया है। सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो दिया है। डिवाइस का वजन 178 ग्राम है जिसमे 1,800mAh की बैटरी दी गयी है। चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट तथा ब्लूटूथ 4.0 का सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi Mi Reader की कीमत और उपलब्धता

Mi Reader को 579 युआन की कीमत में क्राउडफंडिंग के लिए चीन में उपलब्ध करवाया गया है। एक बार अपना लक्ष्य पूरा करने के बाद यह 599 युआन की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अभी के लिए इसकी ओपन सेल को लेकर कोई जानकरी सामने नहीं आई है पर शिपमेंट 18 दिसम्बर से शुरू हो जायेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version