Home न्यूज़ Xiaomi Mi पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर इंडिया में होगा 14 जुलाई को...

Xiaomi Mi पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर इंडिया में होगा 14 जुलाई को लांच

0

Xiaomi इंडियन मार्किट में स्मार्टफोन और टीवी से आगे बढ़ते हुए अपनी स्मार्टडिवाइसों को भी समय समय पर लांच करता रहता है। इसी क्रम में कंपनी 14 जुलाई को अपना Mi Portable Electric Air Compressor को इंडिया में लांच करने वाला है। इस से पहले ये डिवाइस UK में पेश की जा चुकी है

शाओमी इस से पहले भी अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट हैसे Mi Air Purifier, Mi Electric Toothbrush, Mi Robot Vacuum Cleaner, Mi Smart Water Purifier आदि भी पेश लांच कर चूका है/

 Mi Portable Electric Air Compressor के फीचर

सबसे ख़ास है कंप्रेसर का डिजाईन, जिसका साइज़ इतना कॉम्पैक्ट है की आप काफी आसानी से इसको अपने टायर और फुटबॉल में हवा भरने के लिए काफी भी इस्तेमाल कर सकते है। यह डिवाइस प्रेशर को डिटेक्ट करने के बाद ऑटोमेटिकली प्रेशर पूरा होने पर बंद हो सकती है। इसमें आपको 2000mAh की बड़ी बैटरी बिल्ट-इन माइक्रो USB पोर्ट के साथ मिलती है।

एक बार फुल चार्ज होने पर यह डिवाइस लगभग 8 रोड बाइसिकल टायर, 5 कार टायर और लगभग 6 बाइक टायर को फिल कर सकती है। इसके अलावा अगर फुटबॉल की बात करे तो यह साइज़ 5 की 41 फुटबॉल को भी फिल कर सकता है।

Mi Portable Electric Air Compressor में आपको LED डिस्प्ले का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही यह स्मार्ट डिवाइस टायर प्रेशर को भी चेक कर सकता है।

Mi Portable Electric Air Compressor की कीमत और उपलब्धता

शाओमी ने अपने पोर्टेबल एयर कंप्रेसर को UK में 40 पौंड की कीमत में लांच किया है जो इंडियन रुपए में 3,790 रुपए के आस-पास होती है। उम्मीद है की जल्द ही यह डिवाइस इंडियन मार्किट में भी देखने को मिल सकती है। डिवाइस को अभी के लिए सिर्फ ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version