Home अफवाहे/लीक्स Xiaomi Mi Mix 3 टीज़र हुआ जारी; पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ...

Xiaomi Mi Mix 3 टीज़र हुआ जारी; पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ होगा लांच

0

शाओमी का Mi Mix 3 पिछले काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। इसी हफ्ते में डिवाइस से जुड़े 3D रेंडर लीक हुए थे जिनके अनुसार हो सकता है की यह डिवाइस पॉप-अप कैमरा सेटअप (Vivo Nex की तरह) के साथ पेश की जाये । लेकिन आज जारी हुए एक लेटेस्ट पोस्टर में फोन के पॉप-अप कैमरा सेटअप से जुडी जानकारी को सुनिश्चित किया है।

Weibo साईट पर लीक हुए टीज़र में वैसे तो डिवाइस की इमेज नहीं दी गयी है लेकिन ऑब्जेक्ट की आउटलाइन को देखकर यह पता चलता है की यहाँ पर पॉप-अप कैमरा ही दिया जायेगा। यह सेटअप लगभग Vivo Nex के सेटअप के ही सामान हो सकता है।

यह भी पढ़िए: Honor 10 GT होगा 24 जुलाई को 8GB रैम और GPU Turbo के साथ लांच

Xiaomi Mi Max 3 से जुडी जानकरी(लीक)

कुछ दिनों पहले यह डिवाइस TENAA साईट पर भी देखी गयी थी जहाँ पर डिवाइस से जुडी कुछ स्पेकिफ़िकैतोन भी सामने आई थी. जिसके अनुसार डिवाइस में आपको 6.99-इंच की FHD+ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले डी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर 1.8Ghz ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यहाँ उम्मीद है की स्नैपड्रैगन 636/710 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी यहाँ पर आपको 3GB/4GB/6GB रैम के विकल्प के साथ 32GB/64GB/128GB स्टोरेज की भी सुविधा दी जा सकती है।

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 5Z बनाम OnePlus 6: कौन है सबसे किफायती फ्लैगशिप फोन?

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर आपको ड्यूल रियर कैमरा दिया जायेगा जिसमे उपयुक्त कैमरा सेंसर के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं दी गयी है। सामने की तरफ आपको पॉप-अप सेटअप वाला सेल्फी कैमरा दिया जायेगा जिसके सेंसर के बारे में भी कोई जानकरी प्राप्त नहीं हुई है।

इसके अलावा फोन में आपको 5,400mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है। फुल-स्क्रीन डिस्प्ले होने पर हम यह उम्मीद लगा सकते है की डिवाइस में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी जा सकती है। यह डिवाइस आपको ब्लैक और गोल्ड दो कलर विकल्प में उपलब्ध हो सकती है।

Xiaomi Mi Mix 3 की उपलब्धता

अभी इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन टीज़र में डिवाइस के नीचे लिखी “2018.9” टैग लाइन यह उम्मीद लगाई जा सकती है की यह डिवाइस सितम्बर महीने में लांच की जा सकती है. उपरोक्त जानकारी किसी आधिकारिक सोर्स से प्राप्त नहीं हुई है तो इनमे बदलाव की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए अपडेट इ के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version