Home Uncategorized Xiaomi Mi Max 2 हुआ भारत में लॉन्च, जानिये खूबियां एवं स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi Max 2 हुआ भारत में लॉन्च, जानिये खूबियां एवं स्पेसिफिकेशन्स

0

शाओमी ने अपनी Mi Max फैबलेट सीरीज़ का एक और मोबाइल लॉन्च किया है- Xiaomi Mi Max 2 । 6.44 इंच की डिस्प्ले और 5300mAh के बैटरी क्षमता वाले शाओमी मी मैक्स 2 को आज नई दिल्ली में लॉन्च कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस बड़े हैंडसेट को लेकर उपभोक्ताओं में खासा उत्साह था, आइये जानते हैं क्या ख़ास है इस फोन में:

यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi Note 5 के स्पेसिफिकेशन्स तथा अन्य जानकारियाँ इंटरनेट पर हुईं लीक

डिज़ाइन व डिस्प्ले

शाओमी मी मैक्स 2 में फुल मेटल बॉडी के साथ आता है, जिसमें पीछे की और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ऊपर की तरफ फ्लैश के साथ मुख्य कैमरा मौजूद है। फोन में 1080×1920 पिक्सल रेसोलुशन वाली 6.44 इंच की फुल HD डिस्प्ले है।

सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर

मी मैक्स 2 एंड्राइड नोगाट 7.0 पर काम करता है जिसे MiUI 8 से जोड़ा गया है, साथ ही 4GB रैम वाले इस फैबलेट में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद है। स्टोरेज की बात करें तो शाओमी मी मैक्स 2 में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

Xiaomi Mi Max 2 में सोनी आईएमएक्स386 सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है, जो कि इससे पहले शाओमी मी 6 में इस्तेमाल किया गया था, वहीं सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: शाओमी यूजर्स के लिए खुशखबरी! जिओ देगा 30GB अतिरिक्त डेटा

बैटरी

फोन में 5300mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जिसके साथ फ़ास्टचार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। कम्पनी का कहना है कि पूरी तरह चार्ज करने के बाद फोन को दो दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के कनेक्टिवटी फ़ीचर्स में 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi 802.11ac , GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ v4.2, infrared, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता

फोन को चीन में दो स्टोरेज विकल्पों में पेश किया गया है , जहाँ 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन( लगभग 16,000 रुपये) है वहीं 128GB वाले फोन की कीमत 1,999 चीनी युआन ( करीब 19,000 रुपये) रखी गयी है, मगर भारत में यह फोन सिर्फ 64GB वाले वेरियंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 16999 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें: 5,000 mAh बैटरी और 9,999 रुपये कीमत वाला Moto E4 Plus हुआ भारत में लांच, जानिये इसकी खूबियां

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version