Home न्यू लांच Xiaomi का ट्रांसपेरेंट टीवी, Mi 10 Ultra और Redmi K30 Ultra हुए...

Xiaomi का ट्रांसपेरेंट टीवी, Mi 10 Ultra और Redmi K30 Ultra हुए लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Xiaomi 10th Anniversary: Mi LUX Transparent TV, Mi 10 Ultra, and Redmi K30 Ultra

शाओमी ने आज अपनी 10वीं सालगिरह को काफी बड़े इवेंट के साथ सेलिब्रेट किया है। एंड्राइड फोन के लिए कस्टम स्किन प्लेटफार्म से आज बड़ी इको सिस्टम वाली कंपनी के तौर पर शाओमी इंडियन मार्किट काफी लोकप्रिय ब्रांड बन गया है। इसी इवेंट ने अपने 3 नए प्रोडक्ट लांच किया है। Redmi 30 Ultra और Mi 10 Ultra के साथ कंपनी ने एक ट्रांसपेरेंट टीवी को भी लांच किया है जो काफी ख़ास नज़र आता है।

तो चलिए तीनो ही लांच आइटम्स पर नज़र डालते है:

Mi TV LUX OLED Trasparent Edition के फीचर

कंपनी के नए MI TV LUX स्मार्टटीवी में आपको 55 इंच का ट्रांसपेरेंट OLED पैनल दिया गया है। डिस्प्ले का रेज़ोलुशन FHD है और पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है। यहाँ DCI P3 की 93% कलर प्रोफाइल का भी सपोर्ट दिया है।

शावामी ने यहाँ पर लगभग सभी कॉम्पोनेन्ट को डिस्प्ले के पीछे जगह देने के बजाये नीचे एक कर्वे बेस में इस्तेमाल किया है। टीवी की खासियत यह है की ऑफ होने के बाद ये एक ग्लास डिस्प्ले की तरह नज़र आता है। कंपनी ने काफी बेहतर काम करते हुए बैकग्राउंड से समान हटा कर आपको एक लग्बह्ग ट्रांसपेरेंट टीवी दिया है।

टीवी में MediaTek 9650 चिपसेट के साथ क्वैड कोर A73 CPU का इस्तेमाल किया गया है। टीवी में आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। ऑडियो की बात करे तो टीवी में 8W डॉल्बी अट्मोस स्पीकर नीचे बेस में भी दिए गये है। टीवी सॉफ्टवेयर में आपको MIUI कस्टम स्किन का इस्तेमाल किया है।

Mi 10 Ultra के फीचर

शाओमी ने Mi 10 सीरीज के तहत अपना लेटेस्ट MI 10 Ultra भी इसी इवेंट में लांच कर दिया है। फ़ोन में UFS 3.1 स्टोरेज का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 120x डिजिटल ज़ूम, 120W सुपरफ़ास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसे लेटेस्ट ट्रेंडी फीचर भी दिए गये है।

सीरीज के Mi 10 और Mi 10 Pro, अन्य फ़ोनों के बजाये Mi 10 Ultra में आपको 108MP की जगह 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 48MP का पेरिस्कोप सेंसर 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम के सपोर्ट के साथ आता है। अन्य दो सेंसर 20MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का डेप्थ सेसर भी यहाँ 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिलता है। DXOMark रैंकिंग में डिवाइस को टॉप कैमरा स्कोर मिलता है।

Redmi K30 Ultra के फीचर

इवेंट के तीसरे आइटम Redmi K30 Ultra में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स ब्राइटनेस, MediaTek Dimensity 1000+, 5G कनेक्टिविटी के अलावा MIUI 12 सॉफ्टवेयर, 4500mAh बैटरी अदि फीचर भी दिए गये है।

कीमत और उपलब्धता

Redmi K30 Ultra

  • 6GB+128GB – 1,999 कीमत (~₹21,500)
  • 8GB+128GB – 2,199 कीमत (~₹23,600)
  • 8GB+256GB – 2,499 कीमत (~₹26,850)
  • 8GB+512GB – 2,499 कीमत (~₹26,850)

Mi 10 Pro

  • 8GB+128GB: 5,299 कीमत (~₹56,899)
  • 8GB+256GB: 5,599 कीमत (~₹60,100)
  • 12GB+256GB: 5,999 कीमत (~₹64,400)
  • 16GB+512GB: 6,999 कीमत (~₹75,150)

Mi LUX Transparent OLED TV

  • 49,999 कीमत (~₹5,37,399)

Xiaomi Mi 10 Ultra और Redmi K30 Ultra की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi 10 Ultra Redmi K30 Ultra
डिस्प्ले 6.67-इंच, 120Hz, 1120 मैक्सिमम ब्राइटनेस 6.67-इंच, 120Hz, 1200 मैक्सिमम ब्राइटनेस
फ्रंट कैमरा 20MP 20MP
रियर कैमरा 48MP + 20MP अल्ट्रा-वाइड + 48MP 5x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल ज़ूम +
12MP डेप्थ सेंसर
64MP Sony + 13MP अल्ट्रा वाइड 119° FoV + 5MP, मैक्रो + 2MP डेप्थ सेंसर
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 MediaTek Dimensity 1000+ SoC
सॉफ्टवेयर MIUI 12 आधारित एंड्राइड 10 MIUI 12 आधारित एंड्राइड 10
रैम 8/12/16GB 6/8GB
स्टोरेज 128/256/512GB 128/256/512GB
बैटरी 4500mAh, 120W वायर, 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग 4500mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version