Home न्यूज़ Xiaomi Mi CC9 की ऑफिसियल इमेज लांच से पहले हुई लीक: होगा...

Xiaomi Mi CC9 की ऑफिसियल इमेज लांच से पहले हुई लीक: होगा 48MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप

0

Xiaomi Mi CC9 और Xiaomi Mi CC9e को कंपनी 2 जुलाई को लांच करने वाली है। जैसे-जैसे डिवाइस के लांच का दिन पास आ रहा है कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में एक-एक करने जानकारी टीज़ कर रही है। हाल ही में एक टीज़र से साफ़ हुआ था की यहाँ 48MP रियर कैमरा मिलेगा उसके बाद पता चलता है की 32MP का सेल्फी कैमरा भी इस डिवाइस में दिया जायेगा।

स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स के बाद आज डिवाइस की इमेज Weibo पर लीक हुई है जिनको Xioami के CEO Lei Jun ने पोस्ट किया है। इमेज में डिवाइस का रियर पैनल दिखाई देता है तथा वाइट कलर वरिएन्त में काफी आकर्षक भी लगता है।

यह भी पढ़िए: Mi Band 4 vs Mi Band 3: स्मार्टबैंड हुआ और भी स्मार्ट?

Xioami CC9 से जुडी जानकरी (लीक्स)

पोस्ट की गयी तस्वीर की बात करे तो यहाँ पर डिवाइस की रियर साइड दिखाई देती है जिससे साफ़ होता ही की यहाँ पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा जो वर्टीकल शेप में लेफ्ट कार्नर पर मिलेगा। इसके ठीक नीचे LED फ़्लैश भी देखी जा सकती है। यहाँ ख़ास बात ये है की आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाई देता है तो उम्मीद है की CC-सीरीज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी जाये।

Mi CC9 को लेकर काफी जानकरी लीक हो चुकी है जिनके अनुसार यहाँ पर 6.39-इंच AMOLED डिस्प्ले वाटर-ड्राप नौच के साथ दी जा सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 730 मिलेगा जो Redmi K20 में भी देखने को मिलता है। CC9 को 6GB तथा 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज वरिएन्त के साथ लांच किया जायेगा।

इसके अलावा लीक के अनुसार 48MP +16MP+12MP का रियर कैमरा सेटअप तथा सामने 32MP सेल्फी कैमरा सेंसर हो सकता है। डिवाइस निश्चित रूप से एंड्राइड पाई आधारित MIUI पर रन करती हुई मिलेगी।

Xioami CC9 की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Xioami CC9
डिस्प्ले 6.39-इंच, 1080 x 2340 px, AMOLED
प्रोसेसर 2.0 GHz, ओक्टा-कोर, स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट
रैम 6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB/256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई, MIUI
रियर कैमरा 48MP+16MP+12MP
फ्रंट कैमरा 32MP
फिंगरप्रिंट सेंसर इन-डिस्प्ले
बैटरी 4000mAh
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version