Xiaomi आज चीन में अपनी Mi CC9 सीरीज को आज लांच करने के लिए तैयार है और लांच से जस्ट पहले ही इसके स्टैण्डर्ड वरिएत्न को गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार यहाँ पर स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 6GB रैम का ऑप्शन भी मिल सकता है। प्रोसेसर में 8-कोर@1.71GHz मिलेंगे।
जैसा की आप देख सकते है यह एंड्राइड पाई पर रन करने के साथ MIUI 10 के साथ पेश की जाएगी। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1839 और मल्टी कोर टेस्ट में 5854 पॉइंट्स मिलते है।
यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro के 9 बेहतरीन विकल्प जिनको आप खरीद सकते है
कल ही Mi CC9e की गीकबेंच लिस्टिंग भी देखी गयी थी जिसमे सिंगल-कोर टेस्ट में 1323 पॉइंट्स और मल्टी-कोर में 4905 स्कोर देखने को मिलता है।
लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट के हिसाब से यहाँ पर 1.89GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 6GB रैम और एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर मिल सकता है।