Home न्यू लांच Xiaomi Mi A3 हुआ इंडिया में स्नैपड्रैगन 665, 48MP ट्रिपल कैमरा के...

Xiaomi Mi A3 हुआ इंडिया में स्नैपड्रैगन 665, 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Xiaomi Mi A3 launched in India

Xiaomi ने अपनी एंड्राइड वन सीरीज के लेटेस्ट मॉडल Mi A3 को इंडिया में लांच कर दिया है। MI A3 पिछले महीने स्पेन में पेश कर दिया गया था तो डिवाइस के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके थे। इस स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और 48MP ट्रिपल कैमरा वाली डिवाइस को शाओमी ने 12,999 रुपए की कीमत के साथ मार्किट में उतारा है। तो चलिए एक बार नज़र डालते है इस Mi A3 एंड्राइड वन स्मार्टफोन के फीचरों पर:

Xiaomi Mi A3 की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Mi A3 की पहली सेल 23 अगस्त से 12 बजे Amazon पर शुरू हो जाएगी।

  • 4GB + 64GB वरिएत्न की कीमत – 12,999 रुपए
  • 6GB + 128GB वरिएन्त की कीमत – 15,999 रुपए

लांच ऑफर के तौर पर यहाँ पर HDFC कार्ड पर 750 रुपए की छुट तथा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिए गये है, साथ ही एयरटेल यूजरों को 249 से ज्यादा से रिचार्ज पर डबल डाटा मिलेगा।

Xiaomi Mi A3 के फीचर

सामने की तरफ Xiaomi Mi A3 में आपको 6.08-इंच की 1520×720 रेज़ोलुशन वाली sAMOLED डिस्प्ले डॉट-नौच के साथ दी गयी है। फोन में आपोक ट्रिपल गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गयी है। फोन को Google Pixel सीरीज के नाम की तर्ज पर “Not Just Blue”, “Mote then White” , Kind of Gray” के तीनो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

यह भी पढ़िए: Realme 5, Realme 5 Pro हुआ इंडिया में क्वैड कैमरा सेटअप के साथ: कीमत 9,999 रुपए से शुरू

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर (118 फ़ील्ड ऑफ़ व्यू) और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सामने की तरफ 32MP का स्मार्ट सेल्फी कैमरा सेंसर भी देखने को मिलता है। इसके अलावा एंड्राइड वन सॉफ्टवेयर की वजह से आपको डिवाइस में 3 साल तक सिक्यूरिटी अपडेट और 2 साल तक एंड्राइड प्लेटफार्म अपडेट मिलना का भी वादा किया गया है।

यह भी पढ़िए: साल 2019 में उपलब्ध 48MP रियर सेंसर वाले बेस्ट स्मार्टफोन

अन्य फीचर में आपको 4030mAh 18W फ़ास्ट चार्जर सपोर्टेड बैटरी, स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट, 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ-साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है। ऑडियो जैक वापस लेन के साथ आपको माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट और USB टाइप-C पोर्ट भी दिया है।

Xiaomi Mi A3 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Mi A3
डिस्प्ले 6.01-इंच sAMOLED FHD+, Gorilla Glass 5
प्रोसेसर 2.0GHz ओक्टा-कोर SD665, Adreno 610
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 64GB/128GB, microSD
बैटरी 4030mAh 18W फ़ास्ट चार्जर
फ्रंट कैमरा 32MP, f/2.0
रियर कैमरा 48MP (f/1.9) +8MP (f/2.2) +2MP (f/2.4)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित एंड्राइड वन

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version