पिछले काफी सालों से सैमसंग की नोट सीरीज फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोनों के लिए एक लेवल सेट करता आया है। नोट सीरीज का एक अपना ही अलग सेगमेंट है क्योंकि ये फोन एक नार्मल यूजर को तो पसंद आता ही है साथ में ये बड़ी स्क्रीन, लेटेस्ट ट्रेंडी फीचर और S-पेन जैसे प्रोडक्टिविटी टूल को चाहने वाले यूजर के लिए भी एक परफेक्ट डिवाइस साबित होता है।
गैलेक्सी नोट 10 ने हर मामले में चाहे वो स्क्रीन हो, परफॉरमेंस हो या S-पेन सपोर्ट सभी को एक बढ़िया अपग्रेड में साथ नए लेवल पर लांच किया है। वैसे कुछ यूजर जो Note 10 Plus को लेकर थोड़ा झिझकते है उनके लिए इसका कॉम्पैक्ट वर्ज़न Note 10 भी लांच किया गया है लेकिन उसकी अपनी सीमाएं है जैसे कम रैम और स्टोरेज और कैमरा आदि।
Samsung ने Note-सीरीज को लांच करके स्मार्टफोनों को देखने का नजरिया बदल दिया था क्योकि नोट-डिवाइसें सिर्फ फोन तक ही सीमित नहीं थी। और उस समय के एक्स्ट्रा क्रेजी फीचर अभी यूजर की सबसे पहली जरुरत बन चुके है जैसे अब यूजर बड़ी डिस्प्ले, ना के बराबर बेज़ेल चाहते है। इसके अलावा दमदार परफॉरमेंस के साथ लेटेस्ट स्नैपड्रैगन चिपसेट अब किफायती फ्लैगशिपों और गेमिंग फ़ोनों में देखने को मिल ही जाती है।
ऐसे ट्रेंडी फीचर को कम कीमत में उपलब्ध करवाने की होड़ के बीच Samsung की यह नयी नोट सीरीज क्या एक सही कदम साबित होती है? हम पूछे कुछ दिनों से Galaxy Note 10+ को प्राइमरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल कर रहे है और उसी के आधार पर हम आपके लिए लाये है Samsung Galaxy Note 10 Plus का एक डिटेल्ड रिव्यु और जानते है की क्या यह 2019 की बेस्ट डिवाइस है?
यह भी पढ़िए: Asus ROG Strix G रिव्यु – G531GT
Galaxy Note 10 Plus प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Galaxy Note 10 Plus |
डिस्प्ले |
|
सॉफ्टवेयर |
|
प्रोसेसर |
|
मेमोरी | 12GB |
स्टोरेज |
|
रियर कैमरा |
|
फ्रंट कैमरा | 10MP (f/2.2) ड्यूल पिक्सेल PDAF |
बैटरी |
|
इंडियन प्राइस |
|
Samsung Galaxy Note 10+ रिव्यु: बॉक्स कंटेंट
Galaxy Note 10+ इको-फ्रेंडली पैकेज में आता है।अगर बॉक्स कंटेंट की बात करे तो ऑडियो जैक तो टाइप-C डोंगल दी जानी चाहिए थी लेकिन कोई नहीं टाइप-C इयरफोन कमी को पूरा करते है। तो नज़र डालते है Note 10+ के बॉक्स कंटेंट पर:
- Galaxy Note 10 Plus हैंडसेट
- बेसिक सॉफ्ट TPU कवर
- सिम-एजेक्टर टूल
- S-पेन के लिए एक्स्ट्रा निब
- AKG ट्यून टाइप-C इयरफोन, एक्स्ट्रा इयरबड
- 25W फ़ास्ट चार्जर
- USB टाइप-C टू USB टाइप-C केबल
- पेपर वर्क
Samsung Galaxy Note 10+ रिव्यु: डिजाईन एंड बिल्ड
Samsung के Note में आपको सामान्य फ़ोनों की तुलना में थोड़े बड़े साइज़ में पेश किया है जो वैसे तो अजीब लगता है लेकिन जब आप इसको इस्तेमाल करते है तो यह सामान्य ही प्रतीत होता है। बड़े साइज़ का कारण है फोन में दिए सभी कंटेंट को इस्तेमाल करके के लिए एक बड़ी डिस्प्ले जो रियल-टाइम में प्रोडक्टिविटी में बढोतरी करती है। आज के ट्रेंड के अनुरूप फोन वैसे ही बड़े हो रहे है तो क्या Note 10+ ज्यादा बड़ा फोन है? नहीं यह इस्तेमाल करने पर आपको महसूस होगा की इतनी बड़ी डिस्प्ले जरुरी थी।

अगर तुलना करे तो Note 10+ पिछले Note 9 की तुलना में बड़ा है और OnePlus 7 Pro भी इसके सामने थोडा सा ही छोटा लगता है लेकिन तीनो फ़ोनों में से Note 10+ सबसे स्लिम, बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, और वजन में हल्का है। अगर ज्यादा देखने तो यह Galaxy S10 की तुलना में भी हल्का है।
Galaxy S10 के लांच के बाद से ही उसके डिजाईन को लेकर कोई ख़ास बात नहीं की गयी थी लेकिन इस साल लांच किये गये अन्य फ्लैगशिप फ़ोनों को देखते हुए S10 का डिजाईन काफी सिंपल लेकिन सुन्दर नज़र आता है। Galaxy Note 10+ में भी आपको वही सुन्दरता के अलावा एक बड़ी स्क्रीन भी मिलती है।
यहाँ यह बताना भी काफी जरुरी है की डिवाइस का थोडा चौड़ा साइज़ इसको सबसे अलग और एक नोट सीरीज की डिवाइस बनाता है। यह नार्मल यूजर को थोडा बड़ा लगेगा लेकिन जो लोग नोट सीरीज को पसंद करते है उनके लिए यह इसकी पहचान है।
अगर आपको थोडा कॉम्पैक्ट साइज़ स्मार्टफोन ही पसंद है तो सैमसंग ने Note 10 को भी पेश थोडा छोटी डिस्प्ले के साथ पेश किया है लेकिन इसमें आपको कुछ फीचर नहीं दिए गये है लेकिन यह कोई खास कमी नहीं है।
दोनों ही Note 10 और Note 10+ में आपको 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
Samsung Galaxy Note 10+ रिव्यु: निष्कर्ष
Samsung Galaxy Note 10+ एक काफी दमदार स्मार्टफोन है जिसमे सैमसंग की फ्यूचर फ्लैगशिप रणनीति की झलक मिलती है। यह एक बड़ा और बेहतर स्मार्टफोन है जिसमे आपको पावरफुल हार्डवेयर और एक प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है। पिछले साल की तुलना में एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।
Note 10+ में आकर्षक बड़ी डिस्प्ले, स्लिम डिजाईन, स्मार्ट OneUI सॉफ्टवेयर, सिंपल Dex प्रोसेस के अलावा आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। Pixel 4 में अभी भी शायद से आपको बेहतर कैमरा आउटपुट मिल सकता है लेकिन Note 10+ में भी आपको बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ काफी अच्छा वीडियोग्राफी सॉफ्टवेयर दिया गया है।
खूबियाँ
- आकर्षक डिजाईन
- डिस्प्ले क्वालिटी
- परफॉरमेंस
- बैटरी बैकअप
- स्टीरियो स्पीकर
- Dex PC
कमियाँ
- ऑडियो जैक का ना होना
- लो-लाइट सेल्फी कैमरा परफॉरमेंस