Home न्यू लांच Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite हुए एंड्राइड ओरियो और ड्यूल...

Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite हुए एंड्राइड ओरियो और ड्यूल AI कैमरा सेटअप के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

शाओमी ने आज स्पेन में अपने एक इवेंट के दौरान अपनी 2 डिवाइस Mi A2 और Mi A2 Lite को लांच किया है। एक तरफ जहाँ Mi A2, चीन में लांच किये गये Mi 6X का ग्लोबल वरिएन्त है तो दूसरी तरफ Redmi 6 Pro को यहाँ स्टॉक-एंड्राइड के साथ Mi A2 Lite नाम से पेश किया गया है। दोनों ही डिवाइस में आपको ड्यूल कैमरा तथा गूगल का एंड्राइड वन सपोर्ट दिया गया है।

Mi A2 और Mi A2 Lite की खासियत:

  • ड्यूल कैमरा
  • नवीनतम एंड्राइड
  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • किफायती कीमत

यह भी पढ़िए: आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए 9 बेहतरीन सुपरहीरो गेम

Xiaomi Mi A2 के फीचर

जैसा की पहले ही हम बता चुके है की यह Mi 6X का एंड्राइड वन वर्जन है। यहाँ पर आपको सामने की तरफ 5.99-इंच FHD+डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 660 के साथ डिवाइस में 4GB/6GB LPDDR4x रैम एवं 32GB/64GB/128GB eMMC 5.1 स्टोरेज की सुविधा दी गयी है। चिपसेट के साथ आपको Adreno 512 GPU तथा X12 LTC मॉडेम भी दिया गया है।

शाओमी ने Mi A2 के कैमरे के बारे में काफी उत्साहित होकर बात की है की कैमरा इस फोन का मुख्य आकर्षण है। Mi 6X में आपको AI-पोवेरेड 12MP+20MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी दावा करती है की डे-लाइट में 12MP का सेंसर मुख्य सेंसर की तरह इस्तेमाल होगा जबकि लो-लाइट शूटिंग में 20MP सेंसर को प्राइमरी सेंसर के रूप में उपयोग करेगा।

यह भी पढ़िए: संगीत सुनने के लिए बेस्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन

20MP सेंसर फोन में f/1.75 अपर्चर और 2μm पिक्सेल साइज़ के साथ दिया गया है जो लो-लाइट में बेहतर इमेज लेने में मदद करेगा। इसके अलावा सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 20MP का Sony IMX376 कैमरा सेंसर, सॉफ्ट LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। पोर्ट्रेट मोड फ्रंट और रियर दोनों कैमरा में सपोर्टेड है।

यहाँ पर 3,010mAh की बैटरी दी गयी है क्विक चार्ज सपोर्ट से साथ पेश की गयी है। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, ड्यूल-सिम स्लॉट, 4G VoLTE , ब्लूटूथ, Wi-Fi और GPS दिए गये है। Mi A2 में आपको भविष्य में एंड्राइड P अपग्रेड के अलावा गूगल ने नए नेविगेशन जेस्चर का सपोर्ट भी मिल सकता है।

Xiaomi Mi A2 की कीमत और उपलब्धता

स्पेन में लांच इवेंट के दौरान शाओमी Mi A2 के 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 249 यूरो तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 279 यूरो रखी गयी है। Mi A2 के शीर्ष वरिएन्त की कीमत 349 यूरो तय की गयी है।

Xiaomi Mi A2 Lite के फीचर

दूसरी तरह यह डिवाइस शाओमी के Redmi 6 Pro का ग्लोबल वरिएन्त है। यह A2 का थोडा कॉम्पैक्ट वर्जन है जिसमे आपको सामने की तरफ 5.84 इंच की FHD 19:9 रेश्यो और 500nits ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 625 के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, यहाँ पर सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है जबकि पीछे की तरफ 12MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 5MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर कॉम्बिनेशन वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

यह भी पढ़िए:YouTube विडियो का कैसे करे लॉक-स्क्रीन में भी इस्तेमाल

Mi A2 Lite की कीमत और उपलब्धता

शाओमी Mi A2 Lite के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 179 यूरो राखी गयी है जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त को 229 यूरो कीमत के साथ पेश किया गया है यह डिवाइस आपको ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर विकल्प में उपलब्ध होगी।

दोनों ही डिवाइस स्पेन में 10 अगस्त, फ्रांस में 27 जुलाई, इटली में 8 अगस्त से उपलब्ध हो जायेगा लेकिन इंडिया में सिर्फ Mi A2 को ही पेश किया जायेगा।

Xiaomi Mi A2 Lite और Mi A2 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi A2 Lite Xiaomi Mi A2
डिस्प्ले 5.84-इंच  full HD+ IPS 19:9 डिस्प्ले 5.84-इंच, Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले, 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
रैम 3GB/4GB 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है 32GB/64GB/ 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो एंड्राइड 8.1 ओरियो
प्राइमरी कैमरा 12MP+5MP, LED फ़्लैश 20MP+12MP
सेकेंडरी कैमरा 5MP 20MP, 1080p विडियो सपोर्ट
बैटरी 4,000mAh 3,010 mAh, क्विक चार्ज
अन्य 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, और फिंगरप्रिंट सेंसर 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB Type-C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक,फिंगरप्रिंट सेंसर IR ब्लास्टर
भारत में कीमत अभी घोषित नहीं अभी घोषित नहीं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version