Home न्यूज़ Xiaomi ने भी ऑफलाइन स्टोरों के लिए लांच किया Mi Commerce; आसानी...

Xiaomi ने भी ऑफलाइन स्टोरों के लिए लांच किया Mi Commerce; आसानी से बेच पाएंगे शाओमी डिवाइस

0

कोरोना वायरस की वजह से ये गये लॉकडाउन के बाद सभी कंपनिया अपने बिज़नस को वापस से ट्रैक पर लाने के लिए अलग-अलग रणनीति अपना रही है। विवो रिटेल स्टोर के बाद अब शाओमी ने भी अपने ऑफलाइन रिटेल शॉप के लिए Mi Commerce प्लेटफार्म को पेश कर दिया है। यह एक ऑफलाइन टू ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसके तहत घर पर बैठे लोग आसानी से ऑफलाइन रिटेल स्टोर से डिवाइस को खरीद सकते है।

कंपनी ने अपने ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के लिए लोन को भी व्यवस्था करने का निर्णय ले चुकी है। अभी के लिए कंपनी ने लोन अमाउंट और इंटरेस्ट रेट के बार में कोई जानकारी नहीं दी है।

कैसे होगा Mi Commerce का इस्तेमाल?

Mi Commerce Shopping को शुरू करने के लिए यूजर को शाओमी के व्हाट्सएप्प नंबर +91-8861826286 पर मैसेज करे या Mi Commerce web app पर लॉग इन करे। इस प्रक्रिया के बाद आप अपने निकतम रिटेल स्टोर के सम्पर्क करने के साथ इन्वेंटरी की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके बाद स्टोर यूजर को कॉल करके आर्डर एक्सेप्ट करने के साथ-साथ डिलीवरी स्लॉट की भी जानकारी देगा।

कंपनी ने वादा किया है की यह डिलीवरी प्रक्रिया में हाइजीनिक गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन किया जायेगा।

शावामी ने यह साफ़ किया है की रिटेल स्टोर पर मार्केटिंग के लिए खुद से ही अपना स्टोर यूआरएल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म या ऑफलाइन बिलबोर्ड और न्यूज़पेपर में ऐड को देना होगा। सोशल डिस्टेंस रूल के तहत स्टोर में “नो-वाक इन” सर्विस का भी पालन किया जायेगा।

कुछ ही दिनों पहले विवो ने भी Vivo Smart Retail सर्विस को भी इसी मकसद से लांच किया था ताकि यूजर और ऑफलाइन स्टोर आसानी से सम्पर्क बनाते हुए खरीदारी कर सके। इस कदम को ऑफलाइन मार्किट के लिए नयी रणीनीति के तौर पर भी देखा जा सकता है जो आगे चलकर ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट में अंतर को कम करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version