Home न्यूज़ Xiaomi लायेगा ड्यूल-पंच होल कैमरा वाला स्मार्टफोन; हो सकता है Mi Mix...

Xiaomi लायेगा ड्यूल-पंच होल कैमरा वाला स्मार्टफोन; हो सकता है Mi Mix 4

0

पिछले साल में जिस तरह नौच डिस्प्ले को लोकप्रियता मिली है उसको देखते हुए स्मार्टफोन मेकरों ने उसके आकार में बदलाव किये और अब 2019 में अभी तक सैमसंग और हुवावे के द्वारा 3 स्मार्टफोन देखने को मिल चुके और उम्मीद यही है की पंच होल कैमरा सेटअप काफी बेहतर साबित होने वाला है। इसकी क्रम में अब शाओमी ने भी पंच होल डिस्प्ले के लिए पेटेंट कर दिया है जिसकी ख़ास बात है की यहाँ सामने की तरफ ड्यूल पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

WIPO में फाइल किये गये शाओमी से यह साफ़ होता है की कंपनी जल्द ही पंच होल कैमरा के साथ अपनी डिवाइस को लांच करने वाला है। पेटेंट का डिजाईन देखने से यह साफ़ होता है की डिवाइस की स्क्रीन काफी बड़ी रखी जाएगी।

यह भी पढ़िए: Redmi लाने वाला है सबसे तेज़ प्रोसेसर के साथ अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Xiaomi का ड्यूल पंच-होल वाला स्मार्टफोन

शाओमी ने यहाँ पर WIPO (World Intellectual Property Office) में एक डिजाईन पेटेंट को फाइल किया है जिसमे आपको शाओमी द्वारा 24 अलग-अलग तरीके के मॉडल दिखाए गये है आप पेटेंट फाइल को यहाँ देख सकते है।

सभी डिजाईन में फुल-व्यू डिस्प्ले तो देखने को मिलती ही है लेकिन 1 की जगह 2 इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर दिए गये है। यहाँ पर कुछ मॉडल में यह भी उम्मीद की जा सकती है की एक तरफ कैमरा सेंसर दिया गया हो और दूसरी तरफ जरूरी सेंसर या नोटिफिकेशन लाइट दी जा सकती है। सभी मॉडल में आपको थोडा अलग-अलग जगह पर नौच को दिखाया गया है। यहाँ पर एक मॉडल ऐसा भी है की जिसमे इयरपिस स्क्रीन के पीछे दिया गया है।

यह तो साफ़ है की शाओमी ड्यूल पंच-होल कैमरा सेटअप कोफ्लैगशिप डिवाइस में ही पेश करेगी तो हम उम्मीद कर सकते है की यह डिवाइस इस साल के के अंत में ही देखने को मिल सकती है। लेकिन अभी इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं है की स्क्रीन साइज़ कितना होगा।

Xiaomi की आगामी डिवाइस

शाओमी ने MWC 2019 के तहत भी एक लांच इवेंट का आयोजन करने की भी तैयारी कर ली है जो 24 फरवरी को बार्सिलोना में होगा। यहाँ पर कंपनी अपने पहले 5G सपोर्ट वाले Mi Mix 3 को पेश कर सकता है। इसके अलावा हाल ही में कंपनी के फोल्डेबल डिवाइस की विडियो भी सामने आई थी तो उम्मीद है की यह डिवाइस भी इसी महीने के अंत तक पेश की जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version