Home न्यू लांच Xiaomi 13 सीरीज़ ग्लोबली हुई लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से...

Xiaomi 13 सीरीज़ ग्लोबली हुई लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस हैं फोन

0

Xiaomi 13 सीरीज़ को कंपनी ने पिछले साल ही चीन में लॉन्च किया गया था और अब बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 (MWC) में कंपनी द्वारा सीरीज़ को वैश्विक स्तर पर पेश किया गया है।
कंपनी ने Xiaomi 13 सीरीज़ के तहत Xiaomi 13, 13 Pro और 13 Lite तीन स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी ने इस सीरीज़ के फोनों को Leica लेंस के सपोर्ट के साथ पेश किया है। Xiaomi 13 के दो स्मार्टफोन, Xiaomi 13 और 13 Pro में Qualcomm’s का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 SoC है। वहीं Xiaomi 13 सीरीज़ में एक Lite वर्जन भी है, जो Snapdragon 7 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है।

यह ही पढ़े :-मिड-रेंज बाज़ार में Samsung Galaxy A54 और A34 का स्वागत करने को हो जाइये तैयार

Xiaomi 13 सीरीज़ कीमत और उपलब्धता

भारत में Xiaomi 13 सीरीज़ की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, स्मार्टफोन के लिए यूरो कीमतों की घोषणा हो गई है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Xiaomi 13 सीरीज़ का बेस मॉडल EUR 999 (46,990) से शुरू होता है, जबकि Xiaomi 13 Pro मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 1299 (58990) से शुरू होता है। वहीं, बेस वेरिएंट के लिए Xiaomi 13 Lite की कीमत EUR 499 (35,990) रखी गई है।
कंपनी पहले 12 महीनों के लिए वारंटी रिपेयर की पेशकश भी कर रही है, जिसके लिए उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। फ़िलहाल, अभी यह साफ नहीं है कि यह ऑफर भारत में लागू होगा या नहीं।

Xiaomi 13 Pro को भारत में Amazon और Xiaomi India की वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन सेरामिक ब्लैक और सेरामिक व्हाइट में उपलब्ध है। जबकि, Xiaomi 13 Lite कई रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, ब्लू और पिंक शामिल हैं।

यह भी पढ़े :-Jio Mart सेल : iPhone 14 Plus समेत इन सभी प्रोडक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्पेक्स

Xiaomi 13 सीरीज़ के स्मार्टफोन में नवीनतम Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है। Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro दोनों ही मॉडल 512GB तक स्टोरेज और 12GB रैम के साथ आते हैं। हालाँकि, इन दोनों मॉडलों के डिस्प्ले और कैमरा फीचर्स में कुछ अंतर भी हैं।

Xiaomi में 13, 6.36-इंच की AMOLED डिस्प्ले के है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसमें डॉल्बी विजन और HLG का सपोर्ट भी मिलता है। दूसरी ओर, Xiaomi 13 Pro में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है, यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी है। स्मार्टफोन की स्क्रीन 1,900nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

फोनों के कैमरा फीचर की बात करें तो, Xiaomi 13 मॉडल के बैक पर एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50MP का OIS सेंसर, एक 10MP का टेलीफोटो Leica लेंस और एक 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। दूसरी ओर, Xiaomi 13 Pro में 50MP का 1-इंच सेंसर, 50MP का टेलीफोटो Leica लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है।

Xiaomi 13 स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी से लैस है और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, Xiaomi 13 Pro थोड़ी बड़ी 4,820mAh बैटरी के साथ आता है और 120W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए, Xiaomi 13 Pro 5G में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3 और NFC जैसे फीचर हैं। Xiaomi 13 Pro IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो फोन को धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है।

यह भी पढ़े :-फ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version