क्या Nothing Phone 2 को टक्कर दे पाएंगे ये मिडरेंज फ्लैगशिप फोन?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Nothing Phone 1 की सफलता को भुनाने के बाद कंपनी ने नई जनरेशन का Nothing Phone 2 भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च कर दिया। Nothing Phone 2 मंगलवार रात को 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाज़ार में आया है, जिसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 मिलता है। सबसे खास इसका ग्लिफ इंटरफेस है, जो दुनियाभर के स्मार्टफोन के दीवानों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

मिडरेंज के फ्लैगशिप फोन में जो खासियत होनी चाहिए, वो लगभग सब इसमें मौजूद हैं। फिर चाहे 50MP+50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप हो या फिर 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। हालांकि इसके कई बेहतर स्पेसिफिकेशन हैं, लेकिन इसी बजट में कई मिडरेंज फ्लैगशिप भारत में पहले से उपलब्ध हैं, जो इसे कड़ी टक्कर दे सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि बाज़ार में Nothing Phone 2 के कौन से बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : Redmi 12 भारत में 1 अगस्त को होगा लॉन्च, कंपनी ने की आधिकारिक घोषणा

OnePlus 11R 5G

OnePlus 11R 120Hz रिफ्रेश रेट, 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल है। पावरफुल Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस फोन में 5,000mAh की बैट्री है, जो कि 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसका 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्टेड है, जबकि दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड के साथ 8MP और तीसरा 2MP macro लेंस के साथ आता है। Android 13 बेस्ड Oxygen OS 13 पर रन करने वाली डिवाइस दो वैरिएंट में आई है। इसके 8GB+128GB की कीमत 39,999 रुपये, जबकि 16GB+256GB वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है।

खासियतः शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन बैट्री लाइफ, प्रीमियम डिजाइन और खूबसूरत फोटो लेने वाला प्राइमरी कैमरा।
कमियांः अल्ट्रा वाइड और मैक्रो सेंसर को और भी बेहतर होना चाहिए था।

Apple iPhone 13

Apple iPhone 13 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 12MP का है। इसके अलावा, 12MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। वही, फ्रंट में भी 12MP का कैमरा दिया गया है, जो 4K/60FPS को सपोर्ट करता है। iOS 16 पर रन करने वाले iPhone 13 में 3,240mAH की बैट्री मिलती है, जो फास्ट वायर्ड और 15W के मेगासेफ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका 128GB वैरिएंट 60,999, 256GB वैरिएंट 70,999 और 512GB वैरिएंट 90,999 रुपये में आता है।

खासियतः बेहतरीन परफॉर्मेंस, शानदार कैमरे और लंबी चलने वाली बैट्री
कमियांः वायरलेस और वायरर्ड चार्जिंग स्पीड धीमी है। फोन में रिफ्रेश रेट भी कम है।

Samsung Galaxy S21 FE

Android 13 आधारित One UI 5.1 पर चलने वाला Samsung Galaxy S21 FE 6.4 इंच की फुल एचडी+ डायनमिक AMOLED 2एक्स डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। 5nm Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस फोन में 4,500mAh की बैट्री दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसका पहला कैमरा F/1.8 अपर्चर के साथ 12MP, दूसरा कैमरा अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ 12MP और तीसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस के साथ 8MP का दिया गया है। फ्रंट में 4K/30FPS सपोर्टेड 32MP का कैमरा है। 8GB रैम और 12GB स्टोरेज के साथ इस फोन की कीमत 49,999 रुपये है।

खासियतः स्मूथ चलने वाला डिस्प्ले, स्टाइलिश व बेहतरीन डिजाइन, दमदार सेल्फी व फोटो लेने वाला फ्रंट व रियर कैमरा और साफ-सुधर यूज़र इंटरफेस।
कमियांः स्पेसिफिकेशन के हिसाब से ज्यादा महंगा है। ऐसा नहीं है कि कीमत के मुताबिक बहुत तेज रन करने वाला फोन हो। वायरलेस और वायर्ड चार्जिंग भी धीमी है।

Google Pixel 7a

Tensor G2 SoC से लैस Google Pixel 7a 6.1 इंच की फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR को सपोर्ट करता है। फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले में एम्बेडेड है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर है। बैट्री 4385mAh की है, जिसमें पहली बार वायरलेस चार्जिंग दी गई है। Android 13 आधारित Pixel Experience UI पर रन करने वाली डिवाइस में OIS सपोर्टेड 64MP का प्राइमरी सेंसर है। दूसरा सेंसर अल्ट्रा वाइड-एंगल के साथ आता है, जिसमें 13MP कैमरा है। सेल्फी के लिए 13MP कैमरा दिया गया है। 8GB+12GB के वैरिएंट के साथ इसकी कीमत 43,999 रुपये है।

खासियतः टॉप-नॉच फोटोग्राफी, लंबी चलने वाली बैट्री लाइफ, अच्छा डिस्प्ले, ब्लोट फ्री यूज़र इंटरफेस।
कमियांः परफॉर्म करते समय थोड़ा-बहुत अटकता है, स्लो चार्जिंग स्पीड और सिर्फ एक ही वैरिएंट में आता है।

iQOO Neo 7 Pro

iQOO Neo 7 Pro एक गेमिंग फीचर फोन है, जिसमें लीडिंग फीचर दिए गए हैं। यह 6.78 इंच E5 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस फोन HDR10+ को सपोर्ट करता है। iQOO Neo 7 Pro में दो चिपसेट दी गई हैं, जिसमें से एक चिपसेट को खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है। फोन जल्दी डिस्चार्ज ना हो इसके लिए 5,000mAh की बैट्री 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जो 8 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज होने का दावा करती है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाली डिवाइस में 50MP का मुख्य कैमरा है, जो OIS सपोर्टेड है। 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 16MP कैमरा है। Android 13 आधारित FuntouchOS पर चलने वाली डिवाइस दो वैरिएंट 8GB+12GB (34,999 रुपये) और 12GB+256GB (39,999 रुपये) में आती है।

खासियतः शानदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन डिजाइन और कलर ऑप्शन, पूरे दिन चलने वाली बैट्री और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
कमियांः लो क्वालिटी वाला अल्ट्रा वाइड और मैक्रो कैमरा, FuntouchOS में पहले से आने वाले इंस्टॉल ऐप।

ये पढ़ें : Amazon Prime Day 2023 सेल: बेस्ट डिस्काउंट फोन, जिन्हें आप सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं

OPPO Reno 10 Pro

OPPO Reno 10 Pro में 6.7 इंच फुल एचडी+ OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 1,080X 2,412 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 93 प्रतिशत स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो, HDR10+ सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका मुख्य कैमरा 50MP का है, जो OIS और सोनी IMX890 सेंसर के साथ आता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 32MP का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। इसमें 4,600mAh की बैट्री 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह सिंगल 12GB रैम+256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे शेड्स में आता है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageiQOO Z9 सीरीज़ लॉन्च; 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों के साथ लॉन्च हुए ये फ़ोन

iQOO Z9 सीरीज़ में 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं – जिनमें iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo शामिल हैं। ये नयी सीरीज़ iQOO Z7 सीरीज़ की सक्सेसर है और 144Hz AMOLED स्क्रीन, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों से लैस है। इनमें iQOO Z9x सबसे किफ़ायती विकल्प …

ImageiQOO Neo 7 Pro Vs OnePlus 11R : 40,000 के बजट में विजेता कौन ?

आज iQOO ने भारत में iQOO Neo 7 Pro 5G को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन iQOO Neo सीरीज़ में Pro वैरिएंट के साथ पहला फ़ोन है और ये Neo 7 के अपग्रेडेड वर्ज़न के रूप में बाज़ार में उपलब्ध होगा। फ़ोन लैदर फिनिश और फ्लैगशिप चिपसेट के साथ भारत में 40,000 रुपये से कम …

ImageOnePlus 11R की स्पेसिफिकेशन लीक, 100W चार्जिंग, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा फोन

OnePlus ने हाल ही में चीन में अपना फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 11 लॉन्च किया है, और अब ये फ़ोन 7 फरवरी को भारत में भी दस्तक देगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन के अलावा कंपनी नए स्मार्टफोन OnePlus Ace पर भी काम कर रही है, जिसे CMIIT सर्टिफिकेशन के दौरान मॉडल नंPHK110 के साथ देखा गया है। …

ImageOnePlus Watch 2 भारत में लॉन्च – क्या दे पायेगी Samsung Galaxy Watch 6 को टक्कर

कई टीज़र और अफवाहों के बाद, OnePlus ने MWC में अपनी नयी स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 लॉन्च कर दी है। ये एक हाई-एन्ड स्मार्टवॉच है, जिसे 24,999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है और लगभग इसी कीमत पर Samsung Galaxy Watch 6 भी उपलब्ध है। OnePlus Watch 2 को एक रग्गड (किसी भी …

ImageNothing Phone 2a के साथ अब ये कंपनी भी किफ़ायती स्मार्टफोन बाज़ार में प्रतियोगिता के लिए तैयार

Nothing ने अभी तक दो स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं, जिनमें से पहला Phone (1) मिड-रेंज सेगमेंट में आया और दूसरे Phone (2) को आप फ्लैगशिप किलर कह सकते हैं। लेकिन आज MWC 2024 में लॉन्च हुए Nothing Phone (2a) के साथ कंपनी ने लोअर मिड-रेंज स्मार्टफोन बाज़ार में भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं। Nothing …

Discuss

Be the first to leave a comment.