हालांकि पहले ही WhatsApp ने chat list को कस्टमाइज़ करने के लिए कुछ फ़िल्टर जोड़े हुए हैं और ये आपको अपने चाट लिस्ट में सबसे ऊपर नज़र आएंगे, जिनमें all, unread और group केटेगरी हैं। लेकिन अब WhatsApp आपको आपकी चैट लिस्ट को और बेहतर तरीके से कस्टमाइज़ करने के लिए इसमें अन्य केटेगरी जोड़ने का विकल्प भी दे रहा है। नए WhatsApp custom chat list फीचर के साथ आप इस ऐप को और बेहतर व आसान तरीके से मैनेज कर पाएंगे।
इस फ़ीचर को कंपनी ने Lists नाम दिया है, जिसके साथ WhatsApp यूज़र्स अपनी मर्जी से कैटेगरी के नाम रख सकते हैं, जैसे फैमिली, स्कूल/कॉलेज के दोस्त, ऑफिस में काम करने वाले लोग, इत्यादि। इसके लिए आपको बस पहले से ही मौजूद केटेगरी के साथ में दड़िये ‘+’ साइन पर टैप करना है और आप कोई भी नाम रखकर नयी केटेगरी बना सकते हैं और उसमें लोगों को जोड़ सकते हैं। आप इन नयी केटेगरी में अपने अनुसार कितने भी लोगों या ग्रुप को शामिल सकते हैं। इसके बाद आप जैसे ही किसी फ़िल्टर या केटेगरी पर क्लिक करेंगे, उसमें जिन भी लोगों को आपने शामिल किया है, उनकी चाट आपको वहाँ दिखाई देगी। आइये इस फ़ीचर को विस्तार से आपको बताते हैं।
WhatsApp custom chat list फीचर का इस्तेमाल कैसे करें ?
- सबसे पहले Play Store में जाकर WhatsApp को अपडेट कर लें (आगा अपडेटेड नहीं है तो)
- इसके बाद अपने फ़ोन में WhatsApp खोलें।
- मुख्य चैट लिस्ट के पेज पर ही आपको सबसे ऊपर All, Unread, Group फ़िल्टर या केटेगरी दिखाई देंगे, अगर नहीं दिख रहे, तो नीचे की तरफ एक बार स्लाइड करें।
- इन फिल्टरों के साथ में एक + साइन दिखेगा, उस पर क्लिक करके नया फ़िल्टर या केटेगरी बनाने की तरफ आगे बढ़ें।
- अब इस नए फ़िल्टर का नाम दें (उदाहरण Family, Work, इत्यादि)।
- अब इस नाम के नीचे मौजूद + आइकॉन पर क्लिक करने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से जिन्हें आप इस केटेगरी में जोड़ना चाहते हैं, उन्हें जोड़ें।
- इसके बाद नीचे Create List पर क्लिक करें।
- अब आपकी ये नयी Custom List तैयार है और आप मुख्य स्क्रीन में सबसे ऊपर इस लिस्ट पर क्लिक करेंगे, तो आपको इस लिस्ट में शामिल लोगों के मैसेज नज़र आएंगे।
WhatsApp custom chat list फीचर नए अपडेट के साथ धीरे-धीरे सभी iOS और Android यूज़र्स तक पहुंचेगा और इसमें कुछ हफ्ते लग सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।