Google भारत में एक प्रचलित सर्च इंजन है, जो लगभग सभी फोन में आता है, और हम ज्यादा तर किसी भी चीज के लिए इसी सर्च इंजन का उपयोग भी करते हैं, लेकिन कई बार लोग ऐसी गलतियां भी कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें जेल की हवा खाना पड़ जाती है। दरअसल, कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भूल कर भी Google पर सर्च नहीं करना चाहिए नहीं तो पुलिस आपको अरेस्ट कर सकती है, आगे विस्तार से जानते हैं, कि Google पर क्या सर्च करने से जेल हो सकती है?
ये पढ़ें: Google का नया फीचर जल्द मचाएगा धूम, होंगे बिना कुछ करे आपके सभी काम पूरे
Google पर क्या सर्च करने से जेल हो सकती है?
सरकार हमारी ऑनलाइन एक्टिविटी पर हमेशा नजर रखती है, क्योंकि ज्यादातर मुजरिम इसी माध्यम से पकड़ में आते हैं, और ऐसे में आप यदि कुछ ऐसी चीजें सर्च कर लेते हैं, जो सर्च करना मना है, तो सरकार के रडार में आने पर आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती है, या बड़ा जुर्माना लग सकता है। हमनें नीचे खास 4 चीजों के बारे में बताया है, जो आपको Google पर भूल कर भी सर्च नहीं करना है।
बॉम्ब कैसे बनाएं?
सबसे पहली सर्च क्वेरी है, कि बॉम्ब कैसे बनाएं? यदि आप ऐसा कुछ सर्च करते हैं, तो सरकार आपको मुजरिम या आतंकवादी की नजर से देख सकती है, और इस तरह के सर्च बैन भी हैं। ऐसे में इस क्वेरी को सर्च करने पर यदि सरकार को इसकी खबर मिलती है, तो आपके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा सकता है।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी
ये भारत ही नहीं बल्कि विश्व में एक बहुत बड़ा अपराध माना जाता है, और इस तरह की चीजों को Google पर सर्च करना आपको इन एक्टिविटीज में शामिल कर सकता है, जिससे आपके ऊपर POCSO एक्ट लगने की भी संभावना बन जाती है, और इसके लिए आपको जुर्माने के साथ साथ जेल भी हो सकती है।
हैकिंग संबंधित जानकारी
यदि आप इस तरह की चीजें गूगल पर सर्च करते हैं, जिसमें ट्यूटोरियल्स, सॉफ्टवेयर जैसी चीजें शामिल हैं, या इस तरह की कोई एक्टिविटी करते हैं, तो भी IT एक्ट के तहत आप पर कई धाराएं लग सकती है, और इसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
पायरेटेड फिल्में
भारत में फिल्मों या सॉफ्टवेयर की पायरेसी भी बैन है, ऐसे में यदि आप इस तरह की चीजें Google पर सर्च करते हैं, या ऐसी किसी गतिविधि में फंसते हैं, तो आप पर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और कॉपीराइट लॉ तोड़ने के लिए सख्त कार्यवाही की जा सकती है। इसलिए कोशिश करें, कि लीगल सोर्सेज पर ही फिल्में और वेब सीरीज देखें।
आपकी गैर कानूनी गतिविधि कैसे ट्रैक होती है?
सबसे पहली बात, जो भी बिजनेस भारत में रन हो रहे हैं, जिनमें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ईकॉमर्स वेबसाइट, और सर्च इंजन आते हैं, इन्हें भारतीय नियमों को फॉलो करना होता है, जिसके अंतर्गत इनके सर्वर में आपका डेटा सेव रहता है।
इसके अतिरिक्त ये सरकारी एजेंसी कुछ ऐसे AI एल्गोरिथम ka उपयोग करते हैं, जिनमें इस तरह के कीवर्ड को पहले से ही शामिल कर दिया जाता है, और जब कोई यूजर इस तरह की चीजें सर्च करता है, तो उसकी लोकेशन और जानकारी के साथ उसकी डिटेल उस एलोरिथम के द्वारा इन एजेंसी के पास आ जाती है।
ये पढ़ें: JioCoin क्या है, और कैसे मुफ्त में इसे कमा के हर महीने हजारों रुपए बचा सकते हो?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।