Home न्यू लांच Vivo Y53i हुआ स्नैपड्रैगन 425 और फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच;...

Vivo Y53i हुआ स्नैपड्रैगन 425 और फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Vivo ने आज एक अन्य बजट स्मार्टफोन Y53i को लांच कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमे आपको फेस एक्सेस, अल्ट्रा HD कैमरा टेक्नोलॉजी, और क्वैड-कोर प्रोसेसर जैसे फीचर दिए गये है। आप यह भी कह सकते है यह Vivo Y53 का अपग्रेडेड मॉडल है जो पिछले साल लांच किया गया था। (Read In English)

यह भी पढ़िएAndroid P Pixel लांचर को कैसे करे अपने फोन में इस्तेमाल

Vivo Y53i की इंडिया में कीमत और उपलब्धता

Vivo Y53i आपको क्राउन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर विकल्प में ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह Vivo Y53 की कीमत से लगभग 2000 रुपए कम कीमत 7,990 रूपेश की कीमत में उपलब्ध है। यह फोन Redmi 5 और Infinix Hot S3 से सीधी टक्कर लेगा जो इस प्राइस रेंज में काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ आते है।

Vivo Y53i के फीचर

Vivo Y53i में कुछ ज्यादा खास स्पेसिफिकेशन नहीं दिए गये है। फोन में 5-इंच (540×960 पिक्सल्स) qHD IPS डिस्प्ले, 1.4GHz क्वैड- कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट, 2GB रैम के साथ-साथ एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो आधारित FunTouch OS दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, Vivo Y53i में 8MP का LED फ़्लैश युक्त रियर कैमरा तथा 5MP का सामने की तरफ सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरा सेंसर में अल्ट्रा-HD टेक्नोलॉजी दी गयी है जिसका कंपनी दावा करती है की यह लगातार इमेज लेने में सक्षम है तथा उनको एक साथ मिलकर 32MP तक के रेज़ोलूशन तक की इमेज आउटपुट प्रदान कर सकता है।

यह भी पढ़िए: Nokia N-सीरीज हो सकती है 16 मई को पेश; Nokia N8 (2018) हो सकता है नाम

फोन में 2500mAh बैटरी के साथ 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है। यहाँ पर आपको फिंगरप्रिंट की जगह सिर्फ फेस एक्सेस दिया गया है जो आपके फेस को स्कैन करके डिवाइस को अनलॉक कर सकता है।

कनेक्टिविटी विकल्प के लिए, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, और एक Micro-USB पोर्ट दिया गया है।

Vivo Y53i के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo Y53i
डिस्प्ले 5-इंच qHD
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट
रैम 2GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड मार्शमैलो आधारित FunTouch OS 3.0
प्राथमिक कैमरा 8MP LED  फ़्लैश के साथ,
सेकेंडरी कैमरा 5MP  LED Flash के साथ
माप और वजन
बैटरी 2,500mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ, ड्यूल-सिम, Wi-Fi, जीपीएस, फेस अनलॉक, OTG
कीमत 7,990 रुपए

 

Vivo V9 Review in Hindi | विवो V9 का रिव्यु हिंदी में: जाने क्या है खूबियाँ और कमियाँ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version