Home न्यू लांच कलर चेंजिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y100, जानिए...

कलर चेंजिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y100, जानिए कीमत और स्पेक्स

0

Vivo ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y100 को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह Vivo Y-series का ऐसा पहला फोन है, जिसमें आपको कलर चेंजिंग फीचर मिलेगा। इसके बैक पैनल पर Fluorite AG ग्लास दिया गया है। Vivo Y100 में 64MP का रियर कैमरा है, जिसके साथ OIS दिया गया है। आइए इसके स्पेक्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़े :-5,000 रूपए में ANC के साथ आने वाले बेस्ट TWS Earbuds

Vivo Y100 कीमत और उपलब्धता

Vivo Y100 के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री Flipkart और Amazon के अलावा Vivo के ऑनलाइन स्टोर में भी शुरू हो गई है। Vivo उन ग्राहकों के लिए फोन पर फ्लैट 1000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है, जो भुगतान करने के लिए HDFC, ICICI और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करेंगे। Vivo Y100 पैसिफिक ब्लू और ट्विलाइट गोल्ड कलर के अलावा मेटल ब्लैक कलर में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़े :-लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 SOC के साथ Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S23 और Galaxy S23+ स्मार्टफोन

Vivo Y100 की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y100 में 6.38 इंच का बड़ा फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन एचडीआर10+ सर्टिफाइड है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच है। Vivo Y100 MediaTek Dimensity 900 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें आठ कोर और एक Mali G68 GPU है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित FunTouchOS 13 है।

स्मार्टफोन में एक ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64MP का प्राइमरी शूटर और बाकी के दोनों लेंस 2MP-2MP के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है।

Vivo Y100 में 4500mAh की बैटरी है जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के जरिए 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें (हाइब्रिड) माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ 3.5 मिमी ऑडियो जैक है। फोन मेटल ब्लैक (Metal Black), ट्वाइलाइट गोल्ड (Twilight Gold) और पैसिफिक ब्लू (Pacific Blue) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ट्वाइलाइट गोल्ड और पैसिफ़िक ब्लू रंग सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर रंग बदलने में सक्षम हैं।

डिवाइस का वजन 181 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 158.91 × 73.53 × 7.73 mm है। कनेक्टिविटी के लिए, Vivo Y100 में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS, Glonass, BeiDou और Galileo है।

यह भी पढ़े :-एंड्राइड यूज़र्स के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग Apps, अब बनाइये अपने कंटेंट को और भी प्रीमियम

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version