Home न्यूज़ Vivo X90 सीरीज़ भारत में होगी जल्दी लॉन्च: कंपनी ने किया कन्फर्म

Vivo X90 सीरीज़ भारत में होगी जल्दी लॉन्च: कंपनी ने किया कन्फर्म

0

Vivo X90 सीरीज़ के भारत में लॉन्च होने की चर्चा काफी समय से चल रही है, लेकिन आज कंपनी ने पहली बार आधिकारिक रूप से इसके बारे में चर्चा की है। चीन में Vivo की ये प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज़ नवंबर 2022 में लॉन्च हुई थी, जिसके बाद से ही भारत में इसके आने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। आज Vivo के अपनी भारतीय वेबसाइट पर इसका प्रोमो पेज लाइव किया है, जिसमें लिखा है “Vivo X90 series is Coming Soon”।

ये पढ़ें: 2023 अप्रैल में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in April 2023 )

यूँ तो X90 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन Vivo X90X90 Pro और X90 Pro+ शामिल हैं, लेकिन भारत में केवल दो फोनों के आने की सम्भावना जताई जा रही है। X90 Pro का भारत में आना लगभग तय है और अटकलें लगाये जा रहीं है कि बेस मॉडल Vivo X90 भी इसके साथ भारतीय बाज़ार में दस्तक देगा। लेकिन रिपोर्ट कहती हैं कि X90 Pro+ वैरिएंट भारत में नहीं आएगा।

Vivo X90 Pro

vivo X90 and X90 Pro स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 Pro और Vivo X90, दोनों में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट है, जिसके साथ 12GB तक की RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इन दोनों में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। साथ ही सॉफ्टवेयर में भी ये एक ही जैसे हैं, जो Android 13 आधारित OriginOS 3 कस्टम UI पर काम करते हैं।

दोनों में मुख्य अंतर कैमरा सेटअप और बैटरी का है। Vivo X90 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony IMX989 सेंसर, 50MP का 2x पोर्ट्रेट लेंस (Sony IMX758 सेंसर) और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। जबकि X90 में 50MP का Sony IMX866 सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP के 50mm 2X पोर्ट्रेट लेंस शामिल हैं। के साथ दिया गया है। हालांकि सेल्फी सेंसर दोनों में 32MP का है।

Pro वैरिएंट में 4870mAh की बैटरी है और Vivo X90 में 4810mAh की बैटरी। दोनों में 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट मौजूद है। अन्य फीचरों में 5G, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी ऑडियो, इत्यादि शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version