Home न्यू लांच Vivo V9 Youth ड्यूल कैमरा और एंड्राइड 8.1 के साथ हुआ इंडिया...

Vivo V9 Youth ड्यूल कैमरा और एंड्राइड 8.1 के साथ हुआ इंडिया में लांच; कीमत सिर्फ 18,990 रुपए

0

Vivo ने अभी हाल ही में भारत में अपना प्रीमियम सेल्फी केन्द्रित स्मार्टफोन Vivo V9 को लांच किया था और आज कंपनी ने Vivo V9 का अन्य वरिएन्त Vivo V9 Youth लांच कर दिया है.। यह ड्यूल कैमरा और स्नैपड्रैगन 450 युक्त Vivo V9 का एक कॉम्पैक्ट वर्जन है जो 18,990 की किफायती कीमत पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 6 होगा 18 मई को इंडिया में लांच; कीमत हो सकती है 39,999 रुपए

Vivo V9 Youth के फीचर

Vivo V9 Youth में आपको 6.3-इंच की FHD+ IPS Notch युक्त डिस्प्ले दी गयी है जिसका स्क्रीन रेश्यो 19:9 और रेसोलुशन 2280 x 1080 पिक्सेल्स है। डिवाइस में काफी पतले बेज़ेल दिए गए है जिसकी वजह से यह 90% स्क्रीन – टू -बॉडी रेश्यो प्राप्त कर लेता है।

प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ पर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ आपको 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है जिसको आप माइक्रो-SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है। यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित FunTouch OS 4.0 पर रन करती हुई मिलेगी।

यह भी पढ़िए: Honor 10 हुआ ड्यूल कैमरा और Notch- डिस्प्ले के साथ लांच; जाने कीमत 

फोटोग्राफी के लिए आपको रियर साइड में 16MP (प्राइमरी सेंसर) और 2MP( सेकेंडरी सेंसर) का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे आपको बोकेह मोड,शॉट री-फोकस, AI फेस ब्यूटी, AR स्टीकर और 4K विडियो की सुविधा भी दी गयी है। सेल्फी के लिए आपको 16MP का ही फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। जिसके नीचे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है जो काफी तेज़ी से काम करता है।

कनेक्टिविटी के विकल्प के रूप में, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में आपको 3,260mAh की बैटरी भी दी गयी है।

Vivo V9 Youth की कीमत और उपलब्धता

यह डिवाइस पर्ल ब्लैक और शैम्पेन गोल्ड रंग विकल्प में उपलब्ध है जिसको आप 18,990 रुपए की कीमत पर ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से भी खरीद सकते है।

Vivo V9 Youth के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Vivo V9 Youth
डिस्प्ले 6.3-इंच (19:9), FHD+ (2280 x 1080 pixel) डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.8Ghz स्नैपड्रैगन 450, Adreno 506 GPU
रैम 4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरेओ 8.1 आधारित Funtouch OS 4.0
सेल्फी कैमरा 16MP, f/2.0 अपर्चर लेंस
रियर कैमरा 16MP + 2MP, f/2.0 अपर्चर लेंस, बोकेह मोड, AI HDR. AI फेस ब्यूटी, 4K video रिकॉर्डिंग
बैटरी 3260mAh बैटरी
अन्य 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ , फेस अनलॉक फिंगरप्रिंट सेंसर और GPS, AR stickers
कीमत  18,990 रुपए

7 बेस्ट अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version