Home अफवाहे/लीक्स Geekbench पर लिस्ट हुआ Vivo V27 5G स्मार्टफोन, रिवील हुए स्पेक्स

Geekbench पर लिस्ट हुआ Vivo V27 5G स्मार्टफोन, रिवील हुए स्पेक्स

0

अफवाह है कि Vivo जल्द ही भारत में V27 सीरीज लॉन्च करने वाला है। कंपनी लाइनअप में चार स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है, इनमें V27 4G, V27 5G, V27 Pro 5G और V27e 5G शामिल होंगे। कंपनी ने अभी तक लॉन्च के बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च से पहले एक नए लीक से हमें वैनिला Vivo V27 5G मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है।

Vivo V27 5G को Geekbench वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। Geekbench पर लिस्टिंग से फोन की परफॉर्मेंस यूनिट के बारे में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। आइए एक नजर डालते हैं Vivo V27 5G के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अन्य जानकारियों पर।

यह भी पढ़े :-100W चार्जिंग, 16GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 11 5G; OnePlus 11R ने भी दी दस्तक

Vivo V27 5G Geekbench लिस्टिंग

लॉन्च से पहले V27 5G मॉडल नंबर V2246 के साथ Geekbench वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, फोन में एक कोडनेम MT6886V से अघोषित SoC है। फिलहाल, SoC के आधिकारिक नाम का पता नहीं चला है। लिस्टिंग से पता चलता है कि SoC में आठ कोर हैं, जिनमें से दो की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.8GHz है। अन्य छह कोर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। इसमें Mali-G610 MC4 GPU भी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, V27 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 SoC हो सकता है।

फोन को Geekbench पर 12GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा। फोन के ग्लोबल वेरिएंट में एंड्रॉयड के ऊपर Funtouch OS 13 की लेयर हो सकती है।

Vivo V27 5G स्पेक्स

Vivo V27 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले 1080 x 2340 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ आ सकता है। अफवाह है कि, फोन में MediaTek Dimensity 7200 SoC होगा। जबकि Vivo V27 5G Pro में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि Vivo V27 5G और Vivo V27 5G Pro दो स्टोरेज वैरिएंट, 8GB +128GB और 12GB +256GB में आएंगे। फोन के दो कलर वेरिएंट में आने की उम्मीद है, काला और एक नीला।

Vivo V27 5G स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर होने की खबर है, इसके साथ ही इसमें 8MP और 2MP के अन्य कैमरा सेंसर हो सकते हैं। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा। अफवाहों के अनुसार फोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 18W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Smartprix को आप TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :-144Hz डिस्प्ले के साथ भारत का पहला टैबलेट है OnePlus Pad, OnePlus Buds Pro 2 ने भी दी दस्तक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version