Home Uncategorized Vivo कर रही है 9 दिसम्बर को इंडिया में पंच होल डिस्प्ले...

Vivo कर रही है 9 दिसम्बर को इंडिया में पंच होल डिस्प्ले वाला फोन लांच: हो सकता है Vivo V17

0

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo 9 दिसंबर को भारत में अपना अगला स्मार्टफोन Vivo V17 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने V-सीरीज के लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है।

Vivo ने कुछ दिन पहले V17 फोन को रूस में लॉन्च किया है। वीवो द्वारा भेजे जा रहे इन्वाइट में V-सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च का जिक्र है। हालांकि, इस इन्वाइट में फोन के नाम का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 9 दिसंबर को लॉन्च होने वाला फोन Vivo V17 ही होगा।

इन्वाइट को देखकर कहा जा सकता है कि Vivo V17 पंच होल डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, रूस में इस फोन को वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ लॉन्च किया गया है। पिछले कुछ महीनों पहले कंपनी ने Vivo V17 Pro को भी इंडियन मार्किट में लांच किया था।

यह भी पढ़िए: Infinix Band 5 हुआ हार्ट रेट सेंसर और वाटर रेसिस्टेंट बॉडी के साथ लांच: कीमत सिर्फ 1,799 रुपए

Vivo V17 के फीचर

वीवो V17 6.38 इंच के फुल एचडी+ सुपर AMOLED फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के सा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है।

Vivo V17 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo V17
डिस्प्ले 6.38-इंच FHD+ 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, AMOLED, पंच होल डिस्प्ले
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित FunTouch
रियर कैमरा 48P + 8MP + 2MP + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4500mAh
कीमत

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version