Vivo ने 27 अगस्त को अपना एक और शानदार स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन को Vivo T3 सीरीज में शामिल किया गया है। 5,500mAh की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 4,500nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। आगे Vivo T3 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स, कीमत, और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo T3 Pro 5G कीमत और उपलब्धता
इस फ़ोन को 2 स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसका 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट 24,999 रूपए और 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 26,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध होगा। इस फ़ोन की बिक्री 3 सितम्बर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते हैं। फ़ोन को Emerald Green और Sandstone Orange इन दो रंगों में पेश किया गया है, जिसमें से Sandstone Orange कलर ऑप्शन लेदर फिनिश के साथ आता है।
ये पढ़े: OnePlus 13 कैमरा, बैटरी, और चार्जिंग डिटेल्स लीक हुए; जल्द होगा लॉन्च
Vivo T3 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.77 इंच का full-HD+ 3D curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फ़ोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Funtouch OS 14 लेयर के साथ Android 14 पर काम करता है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM के साथ 128GB और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शंस मिल जाते हैं।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी (OIS) कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 5,500mAh बैटरी के साथ आता है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, और USB Type-C port जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं। फ़ोन में IP64 रेटिंग की सुरक्षा दी गयी है।
ये पढ़े: Xiaomi 15 Ultra कैमरा डिटेल्स लीक हुई, मिलेगा 1 इंच बड़ा सेंसर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।