इतने सारे लीक्स के बाद आखिरकार Motorola ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Moto G45 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। 5,000mAh बैटरी वाले इस फ़ोन को कंपनी ने वीगन लेदर फिनिश के साथ पेश किया है। फ़ोन की शुरआती कीमत 10,999 रूपए है। आगे Moto G45 5G कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto G45 5G कीमत और उपलब्धता
इस फ़ोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसका बेस वैरिएंट 4GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रूपए है, और इसका 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट 12,999 रूपए की कीमत पर पेश किया गया है। ये फ़ोन Viva Magenta, Brilliant Blue, और Brilliant Green इन तीन रंगों में उपलब्ध है।
फ़ोन की बिक्री 28 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। कंपनी द्वारा इस फ़ोन पर 1,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, इस ऑफर की वैलिडिटी 28 अगस्त से 10 सितंबर तक ही रहेगी।
ये पढ़े: iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro भारत में लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स
Moto G45 5G स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.5 इंच का फ्लैट स्क्रीन दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 का उपयोग किया गया है। फ़ोन में Snapdragon 6s Gen3 चिपसेट दिया गया है, और फ़ोन Android 14 पर रन होता है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिल जाती है।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इस फ़ोन में Image Auto Enhance, Macro vision camera, और Auto night vision जैसे कई कैमरा फीचर्स भी शामिल हैं। फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, और 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये पढ़े: Vivo T3 Pro 5G डिज़ाइन हुई टीज, 27 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।