iQOO ने आज 21 अगस्त को अपने दो शानदार स्मार्टफोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro भारत में लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही फ़ोन लगभग समान फीचर्स के साथ आते हैं। इन दोनों फ़ोन्स को Z9 सीरीज में शामिल किया गया है। आगे इन दोनों फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro की कीमत
कंपनी ने Z9s को तीन स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रूपए, 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 21,999 रूपए, और 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 23,999 रूपए है। इस फ़ोन को Onyx Green और Titanium Matte इन दो रंगों में पेश किया गया है। जबकि Z9s Pro में 8GB + 128GB वैरिएंट, 8GB + 256GB वैरिएंट, और 16GB + 256GB वैरिएंट ये तीन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनकी कीमत 24,999 रूपए, 26,999 रूपए, और 28,999 रूपए है। इस फ़ोन को Flamboyant Orange और Luxe Marble शेड्स में पेश किया गया है।
Z9s की बिक्री 29 अगस्त से और Z9s Pro की बिक्री 23 अगस्त से Amazon वेबसाइट पर शुरू होगी। खरीदी के समय HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 3,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जायेगा।
ये पढ़े: OnePlus Buds 3 Pro भारत में लॉन्च; जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z9s, Z9s Pro स्पेसिफिकेशन्स
दोनों ही फ़ोन में 6.7 इंच का FHD+ 3D curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, और 1,800 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। Z9s Dimensity 7300 चिपसेट और Z9s Pro Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित होता है। बेस मॉडल में 12GB RAM और प्रो मॉडल में 16GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दी गयी है।
Z9s के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 (OIS) प्राइमरी कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट लेंस का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल में 50MP Sony IMX882 (OIS) प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है। दोनों फ़ोन AI Erase, AI Photo Enhance जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें 5,500mAh की बैटरी दी गयी है, लेकिन Z9s 44W फ़ास्ट चार्जिंग और Z9s Pro 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये पढ़े: Vivo T3 Pro 5G डिज़ाइन हुई टीज, 27 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।