Vivo T1 5G रिव्यु: क्या 16,000 के बजट में ये एक बेहतर परफ़ॉर्मर है ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Vivo T1 5G रिव्यु समरी

सम्पादक द्वारा रेटिंग -3.5/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

बैटरी

कैमरा

परफॉरमेंस

Rating: 3 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

खूबियां

  • स्टाइलिश डिज़ाइन
  • बेहतर परफॉरमेंस
  • 5G कनेक्टिविटी
  • अच्छा सेल्फी कैमरा
  • बड़ी बैटरी
  • मल्टी-लेयर कूलिंग सिस्टम

खामियाँ

  • नो-ड्यूल/स्टीरियो स्पीकर
  • चार्जिंग स्पीड धीमी है
  • अल्ट्रा-वाइड सेंसर
  • पानी और धुल से सुरक्षा के लिए कोई सर्टिफिकेशन नहीं है
  • NFC सपोर्ट नहीं है

Vivo ने हाल ही में भारत में Vivo T1 5G फ़ोन के साथ अपनी T-सीरीज़ की शुरुआत की। ये T-सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है, जो युवा पीढ़ी के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस नयी स्मार्टफोन सीरीज़ में वो 20,000 के बजट में अच्छी परफॉरमेंस देने वाले स्मार्टफोन लेकर आएंगे। ये पहला फ़ोन Vivo T1 5G, 16,000 रूपए के बजट में आया है, जिसमें दो रंगों के विकल्प भारत में उपलब्ध हैं। फ़ोन में अच्छा प्रोसेसर और बड़ी बैटरी भी मौजूद है। लेकिन क्या स्मार्टफोन वाकई अपनी कीमत पर खरा उतरता है, आइये जानते हैं इस रिव्यु में ?


कीमतें और उपलब्धता | स्पेसिफिकेशन | अनबॉक्सिंग | डिज़ाइन | डिस्प्ले | बैटरी| कैमरा| परफॉरमेंस | वर्डिक्ट


स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले- 6.58-इंच आईपीएस एलसीडी
  • प्रोसेसर- ओक्टा कोर Snapdragon 695
  • रैम – 8GB तक
  • स्टोरेज – 128GB तक
  • OS- Android v12
  • रियर कैमरा – 50MP+2MP+2MP
  • फ्रंट कैमरा – 16MP
  • बैटरी – 5000mAh
  • फ़ास्ट चार्जिंग – 18W
  • वज़न- 187 ग्राम
  • डायमेंशन – 164×75.8×8.2mm

कीमतें और उपलब्धता

Vivo T1 5G 3 स्टोरेज वैरिएंट में आता है –

  • 4GB RAM+128GB स्टोरेज – 15,990 रूपए।
  • 6GB RAM+128GB स्टोरेज – 16,990 रूपए।
  • 8GB RAM+128GB स्टोरेज – 19,990 रूपए।

Unboxing

Vivo T1 5G के बॉक्स में आपको निम्नलिखित चीज़ें मिलती हैं –

  • Vivo T1 5G स्मार्टफोन
  • Type-C USB केबल
  • 18W अडैप्टर
  • सिम टूल
  • प्रोटेक्टिव फिल्म
  • प्रोटेक्टिव केस
  • वारंटी कार्ड, यूज़र मैन्युअल

Vivo T1 5G रिव्यु: डिज़ाइन

हमें Vivo T1 5G जो रिव्यु यूनिट मिला है, वो काले (Starlight Black) रंग का है। इसमें रियर पैनल पर एक अलग ग्रेडिएंट फिनिश है। जब इस पर रौशनी पड़ती है, तो इसका रंग बदल जाता है। फ्रेम फ्लैट है और बैक पर कैमरा बम्प नहीं है, ये इसके लेवल में ही है। फ्लैट डिज़ाइन के साथ ये फ़ोन थोड़ा स्टाइलिश भी लगता है। इसकी मोटाई 8.25mm है। हमें इसका डिज़ाइन अच्छा लगा।

ये स्मार्टफोन प्लास्टिक का बना है, लेकिन इसका फर्स्ट लुक देखने पर, ये बताना मुश्किल होता है। स्मार्टफोन हाथ में पकड़ने पर आरामदायक है और इसका रियर पैनल हथेली में एक वेलवेट का अनुभव देता है। एक हाथ में ये फ़ोन आराम से फिट हो जाता है और रियर पैनल पर मैट फिनिश के कारण इस पर निशान भी आसानी से नहीं लगते। इसका वज़न मात्र 187 ग्राम है और एक हाथ से फ़ोन को इस्तेमाल करना भी आसान है।

इनपुट/आउटपुट विकल्पों की बात करें तो, Vivo T1 5G में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर को, पावर बटन में ही समाहित किया गया है। नीचे की तरफ, फ़ोन में USB Type-C पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। इसके एक तरफ 3.5mm हैडफ़ोन जैक है और दूसरी तरफ एक स्पीकर ग्रिल। Vivo T1 5G में सिम ट्रे को ऊपर की ओर जगह दी गयी है। दायीं एज पर आपको वॉल्यूम रॉकर मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक फ़ीचर भी है। अब सामने की तरफ की बात करें तो, तीन तरफ के बेज़ेल काफी पतले हैं और नीचे की चीन थोड़ी-सी मोटी है। पीछे की तरफ ऊपर बायीं ओर, कैमरा मॉड्यूल है और ये बम्पी या ज़्यादा उभरा हुआ नहीं है।

ये पढ़ें: Moto G71 5G रिव्यु: एक मिड-रेंज एंड्राइड फ़ोन, लेकिन क्या रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए काफी है?

Vivo T1 5G रिव्यु: डिस्प्ले

Vivo T1 5G में 6.58-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है। ये 120Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ आती है और सोशल मीडिया जैसे कि इंस्टाग्राम या कुछ पढ़ते हुए जब स्क्रॉल करते हैं, हाई रिफ्रेश रेट के कारण, स्क्रीन की स्मूथनेस महसूस होती है। हमारे इस्तेमाल के दौरान स्क्रीन स्मूथ रही और कुछ भी कंटेंट देखते समय ब्लर या कोई अन्य कमी नहीं आयी।

इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट है, यानि टच भी काफी सेंसिटिव है और अच्छा और तेज़ रेस्पॉन्स देता है, ख़ासतौर से गेमिंग के दौरान। डिस्प्ले में रिफ्रेश रेट भिओ वैरिएबल है, यानि अपनी ज़रुरत और कंटेंट के अनुसार आप इसे बदल सकते हैं। ये एक अच्छी चीज़ है, जिससे आप जहां ज़रुरत नहीं है, वहाँ कम रिफ्रेश रेट रखकर बैटरी बचा सकते हैं।

Vivo T1 5G की डिस्प्ले में 460 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गयी है और बाहर दिन के उजाले में अगर फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो ये काफी नहीं पड़ती है, और फ़ोन की स्क्रीन साफ़ नज़र नहीं आती। इसमें आपको Widevine L1 सर्टिफिकेशन तो मिलता है, लेकिन Neflix पर HDR कंटेंट सपोर्ट नहीं है और ये एक कमी है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए आपको पांडा ग्लास प्रोटेक्शन (Panda Glass) मिलता है।

ये डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आती है और हमारे इस्तेमाल के दौरान विज़ुअल ज़्यादातर शार्प, क्रिस्प और वाइब्रेंट ही रहे।

Vivo T1 5G रिव्यु: बैटरी

Vivo T1 5G में बड़ी 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। इस फ़ास्ट चार्जर के साथ इसे फुल चार्ज होने में लगभग 1 घंटा, 45 मिनटों का समय लगता है। हालांकि ये समय, आजकल आने वाली फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा ही लगता है। जो लोग मीडियम इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये बैटरी आराम से 1.5 दिन तक चल जाती है। लेकिन अगर आपका फ़ोन का इस्तेमाल ज़्यादा है, तो आपको ये डिवाइस रोज़ एक बार ज़रूर चार्ज करना ही पड़ेगा। वैसे इस बजट में 30-33W का फ़ास्ट चार्जर, ज़्यादा बेहतर विकल्प है।

Vivo T1 5G रिव्यु: कैमरा

Vivo T1 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो Samsung JN1 सेंसर के साथ यहां दिया गया है, साथ में 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। इसकी कैमरा एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में काफी आसान है और एक क्लिक के साथ काफी जल्दी लॉन्च हो जाती है। हम इसमें काफी आसानी से एक स्वाइप के साथ कैमरा मोड को बदल पाए। प्राइमरी कैमरा काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। इनकी तस्वीरों की क्वालिटी भी दिन की रौशनी में अच्छी आती है। मुख्य कैमरा से हमने जो तस्वीर लीं, उनमें काफी अच्छी मात्रा में डिटेल थी और रंग भी वाइब्रेंट थे।

हालांकि रात के समय में ली गयीं तस्वीरों ने हमें थोड़ा निराश ज़रूर किया। रौशनी कम होने पर तस्वीरों की क्वालिटी गिर जाती है। हमने सुपर नाईट मोड (Super Night Mode) भी ऑन किया, लेकिन क्वालिटी बहुत ज़्यादा बेहतर नहीं हुई। रात के समय ली गयी फोटो में काफी नॉइज़ भी दिखता है और कई बार ये ब्लर भी हो जाती हैं। साथ ही थोड़ी ढंग की तस्वीर के लिए फ़ोन को कुछ सेकेंड के लिए पकड़े रहना भी पड़ता है।

इसमें आपको अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं मिलता है, हालांकि इसमें 2MP का मैक्रो सेंसर है, जो आपको किसी भी सब्जेक्ट जैसे कि फूल के अच्छे क्लोज-अप शॉट देता है। इस रियर कैमरा से आप 30/60fps में 1080p रेज़ॉल्यूशन की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती हैं। साथ ही फ्रंट कैमरा से भी आप फुल एचडी रेज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। हालांकि ये वीडियो बहुत अच्छे क्वालिटी के साथ नहीं आते और कई जगह फ्रेम थोड़े हिले हुए से लगते हैं। इसका कारण ये भी है कि स्टेब्लाइज़ेशन के लिए यहां OIS या EIS फ़ीचर नहीं दिया हुआ है।

Vivo T1 5G में 16MP का सेल्फी कैमरा है और ये वाकई में अच्छे पोर्ट्रेट शॉट लेने में सक्षम है। हमने जो सेल्फी ली हैं, वो साफ़ और अच्छी डिटेल के साथ आयीं हैं। साथ ही रियर कैमरा की तरह, यहां कोई भी तस्वीर हिलती हुई या शेकी नहीं आयी। साथ ही सेल्फी में स्किन का रंग भी लगभग प्राकृतिक ही दिखता है। हालाँकि ये उन्हें शायद पसंद ना आये, जिन्हें तस्वीरों में ब्यूटीफिकेशन करना पसंद है। यहां रात के समय में भी हमें ठीक सेल्फी मिलीं, लेकिन अगर आस-पास थोड़ी भी लाइट मिल जाए, तो ये सेल्फी और बेहतर और ब्राइट हो जाती हैं। ये सेल्फी कैमरा सब्जेक्ट या तस्वीर में दिखने वाले शख्स को रौशनी में रखकर, बाकी बैकग्राउंड को हल्का सा ब्लर कर देता है।

Vivo T1 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

Vivo T1 5G में आपको ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट मिलता है, साथ में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज है। हालांकि ये प्रोसेसर अच्छा है, लेकिन Snapdragon 765G की तुलना में ये उतना पावरफुल नहीं है और ये गेमिंग में नज़र आ ही जाता है। इस स्मार्टफोन पर BGMI, जिसमें हाई-लेवल और हैवी ग्राफ़िक्स होते हैं, अच्छे से नहीं चल पाता है। हालांकि गेमिंग के दौरान बैटरी की खपत कम होती है, जो कि अच्छी बात है, लेकिन एक लम्बे समय तक खेलने पर गेमिंग परफॉरमेंस कम होती नज़र आती है। तो, अगर आप एक गेमर हैं, तो ये फ़ोन आपके लिए नहीं है।

Vivo T1 5G, 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। और मल्टीटास्किंग के लिए इतनी रैम होना काफी है। एप्लीकेशन आसानी से लोड हो जाती हैं और तेज़ी से खुल भी जाती हैं। कई ऐप्स को आप एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, और ये स्मूथ चलती हैं। इस्तेमाल के दौरान कई एप्लीकेशन हमारे बैकग्राउंड में चल रही थीं और फ़ोन के किसी को भी किल नहीं किया। इसमें लम्बे समय तक के इस्तेमाल के बाद भी कोई हीट या गर्म होने जैसी समस्या नहीं आयी। हमने इस पर गीकबेंच टेस्ट भी चलाया है और सिंगल कोर स्कोर 668 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 1930 पॉइंट्स रहा।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में FunTouch OS v12 है, जो लेटेस्ट Android 12 वर्ज़न पर आधारित है। यहां सबसे बड़ी समस्या यही है, कि इस सॉफ्टवेयर के साथ काफी ज़्यादा ब्लोटवेयर फ़ोन में पहले से इनस्टॉल हुआ मिलता है। कई एप्लीकेशन जैसे कि Moj, Josh, MX Takatak, ShareChat, Cred, और Facebook इसमें हमें प्री-इंस्टॉल ही मिलीं। हालांकि ये एप्लीकेशन डिलीट की जा सकती हैं। इसके अलावा इस यूज़र इंटरफ़ेस में आपको बाकी फ़ीचर अच्छे ही मिलेंगे।

ये पढ़ें: Xiaomi 11T Pro 5G: खरीदें या ना खरीदें ?

इसमें आपको कुछ कस्टमाइज़ेशन फ़ीचर भी मिलेंगे जैसे कि होम स्क्रीन ट्वीक, बिल्ट-इन थीम स्टोर, इत्यादि। इसमें आपको स्क्रीन रिकॉर्डर, गेमिंग मोड, भी फ़ोन में दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में कंपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग प्रोटेक्शन फ़ीचर भी दे रही है, जिसके साथ आप किसी भी ऐप को स्क्रीनशॉट लेने या वीडियो से रोक सकते हैं।

इसमें नीचे जो स्पीकर है, वो ठीक-ठाक साउंड क्वालिटी देता है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी काफी तेज़ी से अपना काम करता है। इसके अलावा 3.5mm हैडफ़ोन जैक, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल बैंड Wi-Fi और दो 5G बैंडों का सपोर्ट भी Vivo T1 5G का हिस्सा हैं। हालांकि इसमें काफी कम 5G बैंडों का सपोर्ट है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको ये फ़ोन खरीदना चाहिए ?

Vivo T1 5G की कीमत 15,990 रूपए से शुरू होती है, तो आप इससे इस कीमत पर बहुत ज़्यादा अपेक्षाएँ नहीं लगा सकते। इस कीमत पर ये स्मार्टफोन एक अच्छा परफ़ॉर्मर है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग, ऑडियो क्वालिटी, और रात के समय फोटोग्राफी के मामले में ये पीछे रह जाता है। इसमें एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं है, लेकिन इस कीमत पर Vivo यहां आपको 5G कनेक्टिविटी दे रहा है। इसके अलावा इस कीमत पर स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी अच्छी है। तो अगर 15,000 रूपए की रेंज में आपको एक अच्छा स्टाइलिश फ़ोन चाहिए, जिसकी परफॉरमेंस अच्छी हो और बेहतर सेल्फी लेने में सक्षम हो, तो Vivo T1 5G इस बजट में आपकी पसंद बन सकता है।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageLava Agni 4 आया धमाके के साथ, Vayu AI और 1.5K डिस्प्ले ने किया हैरान

Lava ने भारत में नया Lava Agni 4 लॉन्च कर दिया है, जो पिछले साल आए Agni 3 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। ये भारतीय ब्रांड भी अब तकनीक, डिज़ाइन और AI इनोवेशन के मामले में सभी मिड-रेंज स्मार्टफोनों को सीधी चुनौती देने को तैयार है। खास बात यह है कि Agni 4 को “AI-first smartphone” …

ImageVivo T1 Pro 5G और Vivo T1 भारत में मात्र 14,499 रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुए

Vivo ने भारत में आज दो नए स्मार्टफोन Vivo T1 44W और Vivo T1 Pro 5G को लॉन्च किया है। किफ़ायती दामों के साथ आये Vivo T1 में Snapdragon 680 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले और 44W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। वहीँ मिड-रेंज फ़ोन T1 Pro 5G में Snapdragon 778G प्रोसेसर है और ये 66W …

Imageकिफायती दामों पर Snapdragon 695 चिपसेट जैसे दमदार चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T1 5G

Redmi के बाद आज भारत में, Vivo ने भी अपना किफ़ायती 5G स्मार्टफोन Vivo T1 5G लॉन्च किया है। कंपनी का T-सीरीज़ का ये भारत में पहला स्मार्टफोन है। इसमें आपको फ़ीचर तो ठीक मिल रहे हैं, लेकिन एक कमी है, वॉटरड्रॉप नौच, जो इस फ़ोन में है। वहीँ इसमें लेटेस्ट चिपसेट और 120Hz डिस्प्ले …

ImageInfinix HOT 60i 5G भारत में लॉन्च, लेकिन 10,000 से कम में क्या ये iQOO Z10 Lite 5G से बेहतर है?

भारत में बजट स्मार्टफोन मार्केट एक बार फिर गरमाया हुआ है। Infinix ने हाल ही में अपना नया फोन HOT 60i 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। ये उन यूज़र्स के लिए लेटेस्ट और अच्छा फोन हो सकता है, जो best budget 5G smartphone under 10000 in India …

ImageRealme GT 8 Pro Hindi Review: स्वैप होने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ क्या ₹73,000 में ये सबसे पावरफुल फ्लैगशिप है? जानें सच

realme GT 8 Pro इस्तेमाल करते ही यह महसूस होता है कि realme इस बार एक अलग दिशा में आगे बढ़ी है। यह फोन GT 7 Pro की कॉपी नहीं है, बल्कि ज़्यादा फोकस्ड, ज़्यादा बेहतर और कई मामलों में ज़्यादा ambitious लगता है। कंपनी ने अपने गेमिंग वाली पहचान को इस बार कैमरा, डिज़ाइन …

Discuss

Be the first to leave a comment.