Home न्यूज़ Vivo Nex S पॉप-अप कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 845 के साथ होगा...

Vivo Nex S पॉप-अप कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 845 के साथ होगा 19 जुलाई को इंडिया में लांच

0

Vivo ने अपने पॉप -अप कैमरा युक्त Nex S को हाल ही में लांच किया था. जिसके बाद से ही उम्मीद लगे जा रही थी यह डिवाइस जल्द ही इंडिया में लांच की जा सकती है। तो सभी अफवाहों को विराम देते हुए Vivo ने 19 जुलाई को Nex S को इंडिया में लांच करने की पुष्ठी कर दी है जिसके मीडिया इनवाइट भेजने भी शुरू कर दिए है।

Vivo Nex S के मुख्य आकर्षण:

  • पॉप-अप कैमरा सेटअप
  • स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 91.24% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi A2 हो सकता है जल्द ही लांच; NCC सर्टिफिकेशन साईट पर देखा गया

Vivo Nex S के फीचर

Vivo Nex S में आपको 6.59-इंच sAMOLED अल्ट्रा फुल-व्यू डिस्प्ले दी गयी है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो आकर्षक 91.24% है। प्रोसेसर के रूप में आपको स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128/256GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यहाँ पर आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़िए:  Zenfone 5Z होगा 4 जुलाई को इंडिया में लांच; होगा फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ 12MP का Sony IMX363 सेंसर दिया गया है जिसमे आपको f/1.8 अपर्चर, 4-axis OIS और 14μm पिक्सेल साइज़ की सुविधा मिलती है इसके अलावा 5MP का सेकंड्री कैमरा सेंसर भी दिया गया है। सामने की तरफ 8MP का AI सीन- डिटेक्शन सपोर्ट वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य सुविधाओ में यहाँ पर ड्यूल-4G VoLTE, Wi-Fi MIMO, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, GLONASS और USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित FunTouch OS 4.0 पर रन करते हुए मिलेगी जिसको 4,000mAh की बैटरी द्वारा संचारित किया जायेगा।

Vivo Nex S की कीमत और उपलब्धता

Nex S के बेस वरिएन्त 128GB स्टोरेज की कीमत 4,498 युआन (लगभग 47,400 रुपए) तथा 256GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 4,998 युआन (लगभग 52,000 रुपए) रखी गयी थी. यह डिवाइस आपको रूबी रेड और डायमंड ब्लैक कलर विकल्प में उपलब्ध होगी।

Vivo Nex S के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo Nex S
डिस्प्ले 6.59-इंच की FHD+ (2316×1080), AMOLED डिस्प्ले, 19.3:9 स्क्रीन रेश्यो, 91.2% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, Adreno 630 GPU
रैम 8GB LPDDR4
इंटरनल स्टोरेज 128GB/ 256GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरेओ 8.1 आधारित FunTouch OS 4.0
प्राइमरी कैमरा 12+5MP, 4-axis OIS, ड्यूल-पिक्सेल सेंसर
सेकंड्री कैमरा 12MP ड्यूल पिक्सेल सेंसर
बैटरी 4000mAh, 22.5 फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0, GPS+GLONASS, इन-डिस्प्ले सेंसर
कीमत 4998 युआन /4498 युआन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version