Home न्यूज़ Vi ने लॉन्च किये नए प्रीपेड प्लान; Vi के उपयोगकर्ताओं के ख़ास...

Vi ने लॉन्च किये नए प्रीपेड प्लान; Vi के उपयोगकर्ताओं के ख़ास ख़बर

0

Vodafone Idea (Vi) ने भारत में अपने प्रीपेड प्लान इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए कुछ और नए प्लान प्रस्तुत किये हैं। आज लॉन्च हुए चार प्रीपेड प्लान 155 रूपए, 239 रूपए, 666 रूपए और 699 रूपए के हैं। इन प्लानों से पहले कंपनी ने अभी हाल ही में प्रीपेड प्लानों की कीमतें बढ़ाई भी हैं। इसके बाद Jio ने Vi के महंगे प्लानों को लेकर TRAI को लिखा भी है और आज Vi ने जो प्लान लॉन्च किये हैं उनमें सबसे सस्ता प्लान 155 रूपए है, जो वास्तव में Jio के प्लान से भी सस्ता है। आइये जानते हैं कि Vi के इन नए प्लानों में आपको क्या सर्विस मिलती है।

ये पढ़ें: Netflix ने सभी प्लानों की 25% कीमत घटाई; अब इस कीमत पर आप ले सकते हैं Netflix सब्सक्रिप्शन

Vi के नए प्रीपेड प्लान

155 रूपए का प्रीपेड प्लान: Vi के नए प्लानों में सबसे सस्ता प्लान 155 रूपए का है। इसमें आपको प्रति दिन 1GB हाई स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS मिलते हैं। इसकी वैधता केवल 24 दिन की है। जबकि 24 दिन की वैलिडिटी के साथ Jio जो प्लान आपको ऑफर करता है, उसकी कीमत 179 रूपए है। उसमें भी आपको यही सब मिलता है, लेकिन साथ में 100 SMS प्रति दिन भी मिलते हैं।

239 रूपए का प्रीपेड प्लान: Vi के 239 रूपए के प्रीपेड प्लान में 1GB प्रति दिन डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी भी 24 दिन की है।

666 रुपएका प्रीपेड प्लान: 666 रूपए के प्लान की वैलिडिटी 77 दिनों की है, जिसमें आपको 1.5GB डाटा रोज़, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS प्रति दिन दिए जाते हैं। इसके अलावा इस प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6.00 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलता है, जो आपको इसी प्लान के साथ मुफ्त में मिलने वाले Vi मूवीज और टीवी के प्रीमियम कंटेंट का लुत्फ़ उठाने का भरपूर मौका भी देता है।

ये पढ़ें: Reliance Jio के Disney Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लानों की कीमतें बढ़ी; नयी कीमतें बढ़ा देंगी आपका पारा

699 रूपए का प्लान: इस प्लान को खरीदने वाले यूज़र्स को 3GB डाटा प्रति दिन, 100 SMS प्रति दिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलती है। साथ ही इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर, Vi मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version