सितम्बर 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

iPhone 14 सीरीज़ के कारण ख़ास होगा सितम्बर 2022, साथ ही लॉन्च होंगे ये सभी फ़ोन - Upcoming Mobile Phones in September 2022

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अगस्त 2022 में OnePlus 10T और Samsung के नए फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 जैसे स्मार्टफोन से लेकर Realme 9i 5G जैसे किफ़ायती फोनों ने बाज़ार में दस्तक दी। लेकिन अब सितम्बर 2022 इससे भी ज़्यादा दिलचस्प होने वाला है, जिसमें iPhone 14 सीरीज़ के चार प्रीमियम स्मार्टफोनों से लेकर Poco M5 जैसा एंट्री लेवल फ़ोन भी भारतीय बाज़ार में दस्तक देगा। साथ ही इस महीने में हम और आप Motorola द्वारा पहला 200MP कैमरा फ़ोन भी देख सकेंगे। तो आइये जानते हैं कि सितम्बर 2022 में अपकमिंग मोबाइल फ़ोन्स कौन से हैं।

ये पढ़ें: Jio 5G Phone : लॉन्च का समय, स्पेसिफिकेशन, कीमतें, जानें सब कुछ

सितम्बर 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन (Upcoming Smartphones in September 2022)

1. iPhone 14 और 14 Max

iPhone 14 सीरीज़ 7 सितम्बर 2022 को पेश की जाएगी। इसमें में इस बार कंपनी Mini वैरिएंट नहीं बल्कि नया iPhone 14 Max वैरिएंट लॉन्च कर सकती है और इसका कारण है कि पिछले साल iPhone 13 Mini को छोटी स्क्रीन के कारण अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला। इस नए iPhone 14 Max में आपको बड़ी 6.7-इंच की डिस्प्ले, Pro वैरिएंट वाले iPhones के मुकाबले सस्ते में मिल सकेगी। इसके अलावा बेस मॉडल iPhone 14 होगा, जिसमें 6.1-इंच की स्क्रीन होगी।

इन दोनों स्मार्टफोनों को कंपनी पिछले साल के प्रोसेसर A15 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट, वाइड-नौच और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें दोनों कैमरा 12MP के ही होंगे।

ये पढ़ें: अब मिलेंगे ‘मेड इन इंडिया’ iPhone, iPhone 14 सीरीज़ के साथ होगी शुरुआत

2. iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max

iPhone 14 सीरीज़ में दो और फ़ोन हैं iPhone 14 Pro और 14 Pro Max जिन्हें लेटेस्ट A16 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ LTPO पैनल का इस्तेमाल होगा और यहां आपको 1-120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।

इन दोनों स्मार्टफोनों में LPDDR5 रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलने के आसार हैं। साथ ही इनमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP के टेलीफ़ोटो लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरे मिल सकते हैं। iPhone 14 सीरीज़ 7 सितम्बर 2022 को लॉन्च होगी।

ये पढ़ें: JioMart लॉन्च : अब WhatsApp द्वारा JioMart से हो सकेगी शॉपिंग

3. Moto Edge 30 Ultra

मोटोरोला भी भारत में 8 सितम्बर को नयी स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च करने वाला है, जिसका प्रीमियम फ़ोन Moto Edge 30 Ultra भी अपकमिंग मोबाइल फ़ोन्स की सूची में शामिल है। इस फ़ोन में 200MP का कैमरा, Snapdragon 8+ Gen 1 और 144Hz डिस्प्ले जैसे फ़ीचर शामिल होंगे।

ये प्रीमियम स्मार्टफोन 6.8-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज, और 125W चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचरों से लैस होगा। इसके अलावा भी इस सीरीज़ में दो और स्मार्टफोन शामिल होंगे।

ये पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ Motorola Edge 30 सीरीज़ भारत में 8 सितम्बर को होगी लॉन्च

4. Motorola Edge 30 Fusion और Edge 30 Lite

Motorola Edge 30 सीरीज़ में ऊपर बताये गए प्रीमियम फ़ोन के अलावा Moto Edge 30 Fusion, जो Moto S30 Pro का रीब्रैंडेड वर्ज़न हो सकता है और Edge 30 Lite भी लॉन्च किये जायेंगे। ये सभी फ़ोन 8 सितम्बर 2022 को लॉन्च होंगे और अपकमिंग मोबाइल फ़ोन्स की सूची में शामिल हैं।

अपकमिंग मोबाइल फ़ोन्स

Moto Edge 30 Fusion में Snapdragon 888+ चिपसेट के साथ 6.55-इंच की फुल एचडी+ P-OLED 144Hz डिस्प्ले, 50+13+2 MP के ट्रिपल रियर सेंसर और 68W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4400mAh की बैटरी आ सकती है।

वहीँ Moto Edge 30 Lite, इस स्मार्टफोन सीरीज़ का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा, जो Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा 6.28-इंच की P-OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 32MP सेल्फी सेंसर, 64+13 MP के रियर कैमरे जैसे फ़ीचर शामिल हैं।

5. Jio 5G Phone

अपकमिंग मोबाइल फ़ोन्स की लिस्ट में सबसे किफायती फ़ोन Jio 5G Phone है, जो 29 अगस्त 2022 को ही Reliance AGM मीटिंग के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ये उपलब्ध सितम्बर 2022 में ही होगा। Jio 5G Phone में 6.5-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले, ओक्टा कोर Snapdragon 480 5G प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलने की सम्भावना है।

Jio 5G Phone अपकमिंग मोबाइल फ़ोन्स

इसके अलावा इसमें 13MP का मुख्य कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस रियर पैनल पर मिलेंगे और बैटरी यहां 5000mAh की होगी, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट आ सकती है। इस बार भी कंपनी इसमें Google के साथ साझेदारी करके PragatiOS ही देगी और फ़ोन में Jio की ऐप्स पहले से इन्स्टॉल्ड होंगी। फ़ोन की कीमत 10,000 रूपए से कम होने का ही अनुमान लगाया जा रहा है।

6. Poco M5 4G

Poco M5 की लॉन्च डेट अभी नहीं आयी है, लेकिन ये भी जल्दी ही भारत में लॉन्च हो सकता है। ये फ़ोन Poco M4 Pro का सक्सेसर है और सूत्रों के अनुसार भारत में ये फ़ोन सितम्बर 2022 के महीने में ही लॉन्च होगा।

ये पढ़ें: किफ़ायती रेंज में लॉन्च होने वाला है एक और फ़ोन – अगले महीने दस्तक देगा Poco M5

इस स्मार्टफोन को कंपनी MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत भी 15,000 रूपए से कुछ कम ही आंकी जा रही है। इसके अलावा फ़ोन के स्पेसिफिकेशनों में 6.58-इंच की फुल एचडी+ 90Hz डिस्प्ले, ओक्टा कोर MediaTek Helio G99 के साथ 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हो सकते हैं।

ये पढ़ें: Poco M5 4G रिव्यु: एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन, लेकिन 4G कनेक्टिविटी के साथ

7. Realme GT Neo 3T

Realme GT Neo 3T की चर्चा काफी समय से चल रही है, लेकिन इस बार ट्विटर पर AskMadhav सेशन में कंपनी ने सीईओ माधव सेठ ने पुष्टि कर दी है कि ये स्मार्टफोन सितम्बर 2022 में भारत में लॉन्च किया जायेगा।

Realme-GT-Neo-3T-poster

Realme GT Neo 3T के फीचरों की बात करें तो, इसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा 6.62-इंच FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट, 64+8+2 MP के ट्रिपल रियर कैमरे जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं। इसमें आपको 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

8. Xiaomi 12 Lite

Xiaomi की तरफ से भी भारत में Xiaomi 12 Lite का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है। इस स्मार्टफोन को भी अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 30,000 रूपए के आस-पास होनी चाहिए।

Xiaomi 12 Lite India launch soon, Mi 11 Lite likely to discontinued

Xiaomi 12 Lite में Snapdragon 778G चिपसेट आ सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED स्क्रीन, 108MP का प्राइमरी कैमरा, और 67W चार्जिंग जैसे फ़ीचर भी मिलने के आसार हैं।

9. iQOO Z6 Lite

iQOO Z6 Lite भी भारत में 14 सितम्बर को लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की सेल 23 सितम्बर 2022 से Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान शुरू होगी।

इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon का कोई चिपसेट, और 50MP का प्राइमरी रियर सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा इसमें भी 5000mAh की बैटरी मौजूद होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन की कीमत 15,000 रूपए के आस-पास ही होगी।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageअक्टूबर 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

सितम्बर का महीना जाने को है और इसमें हमने टेक जगत में काफी हलचल देखी है। इस महीने में iPhone 14 सीरीज़ के प्रीमियम स्मार्टफोनों के दर्शन करने के साथ ही हमने Realme GT Neo 3T जैसे फ़ोन भी देखे और साथ ही 200MP कैमरा फ़ोन Moto Edge 30 Ultra ने भी भारत में दस्तक …

Imageकिफ़ायती रेंज में लॉन्च होने वाला है एक और फ़ोन – अगले महीने दस्तक देगा Poco M5

Poco M5 जल्दी ही भारत में लॉन्च हो सकता है। ये फ़ोन Poco M4 Pro का सक्सेसर है। सामने आ रही खबरों के अनुसार कंपनी इस फ़ोन को MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ सितम्बर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसके कीमतों से जुडी जानकारी भी लीक हुई है। इस …

Imageअगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in August 2024

अगस्त 2024 में भारतीय बाज़ार में स्मार्टफोनों की बारिश होने वाली है। Pixel 9 सीरीज़ जैसे फ्लैगशिप फोनों के अलावा इस महीने मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo V40 सीरीज़, Motorola Edge 50 और Poco का किफायती फ़ोन Poco M6 Plus, इत्यादि कई स्मार्टफोन नज़र आएंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अगस्त 2024 में लॉन्च होने …

Imageजुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

इस बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ जुलाई 2024 में भी नए स्मार्टफोनों की बारिश होने वाली है। भारतीय बाज़ार में इस महीने कई नए और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च होते नज़र आएंगे। हाल ही में हमने Google Pixel 8a, Nord CE 4 Lite, Vivo X3 Fold3 Pro, Xiaomi 14 Civi जैसे स्मार्टफोन देखे, लेकिन …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products