Home बेस्ट 5 15000 रुपये से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

15000 रुपये से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

0
best phones under 15,000

अगर आप 15,000 रुपये से कम कीमत वाले किसी फोन की तलाश में हैं और अभी तक इस निर्णय पर नहीं पहुंचे हो कि किस फोन को खरीदा जाए? तो आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए हम यहाँ कुछ बेहतरीन स्मार्टफोनों की एक सूची प्रकाशित कर रहे हैं जिसमें हमने स्मार्टफोनों को उनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और गुणवत्ता के आधार पर शामिल किया है। वर्तमान में उपलब्ध स्मार्टफोनों में से 15,000 रुपये से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन इस प्रकार हैं, जिन्हें खरीदने पर आप विचार कर सकते हैं। (Read in English)

यह भी पढ़िए:

15,000 रुपए की कीमत वाले बेहतरीन मोबाइल फोन

1. Redmi Note 5 Pro

15000 रुपए से जुडी हर सूची में शाओमी की यह डिवाइस सबसे ऊपर ही नज़र आती है। Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के विकल्प वाली डिवाइस इस सूची के अनुकूल है। यहाँ पर आपको सामने की तरफ 5.9-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में आपको स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ 12MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा तथा सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा भी LED फ़्लैश के साथ दिया गया है। एंड्राइड ओरियो 8.0 पर रन करने के साथ यहाँ पर 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है जो काफी अच्छा बैटरी बैकअप प्रदान करती है।

2. Asus Zenfone Max Pro M1

रेड्मी नोट 5 प्रो के सबसे बड़े विकल्प के तौर पर पेश किये गये  Asus Zenfone Max Pro M1 के बिना यह सूची अधूरी रहेगी। Asus Zenfone Max Pro M1 में सामने की तरफ मिलती है 5.99-इंच की FHD डिस्प्ले. प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 3GB/4GB/6GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP+5MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिए जाने के साथ सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 10W का चार्जर भी दिया गया है।

3. Realme 2 Pro

Realme 2 Pro में आपको किफायती कीमत में काफी आकर्षक फीचर दिए गये है। यहाँ सामने की तरफ 6.3-इंच डिस्प्ले Dew-ड्राप नौच के साथ दी गयी है। प्रोसेसर तौर पर स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ 16MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 16MP का AI बूटी फीचर वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Color OS 5.2 पर रन करने के साथ यहाँ फिंगरप्रिंट सेंसर और 3500mAh की बैटरी भी दी गयी है।

4. Honor 8X

Honor की तरफ से पेश किये गये Honor 8X में आपको 6.5-इंच की बड़ी और FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले मिलती है। प्रोसेसर के रूप में Kirin 710 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ 4GB/56GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 20MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिए जाने के साथ-साथ सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 3750mAh की बैटरी के साथ पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

5. Samsung Galaxy J6 Plus

Samsung Galaxy सीरीज हमेशा से ही लोकप्रिय साबित हुई है। इसी क्रम में कंपनी द्वारा पेश किये गये Galaxy J6 Plus में आपको 6-इंच की HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 425 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP+5MP ड्यूल कैमरा तथा सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 3300mAh बैटरी के साथ यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर रन करता हुआ मिलता है।

15,000 रुपए की कीमत वाले बेहतरीन मोबाइल फोन

उपरोक्त बताये गये सभी स्मार्टफोन 15,000 रुपए से कम की कीमत पर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदारी के लिए उपलब्ध है। सभी फोन परफेक्ट नहीं कहे जा सकते है लेकिन हर डिवाइस अपने आप में कुछ न कुछ आकर्षक फीचर के साथ पेश की गयी है। निकट भविष्य में इस कीमत के अंतर्ग्रत पेश स्मार्टफोनों को हम सूची में शामिल करते रहेंगे। तब तक बने रहिये हमारे साथ!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version