Home न्यू लांच Timex iConnect Premium Active स्मार्टवाच हुई इंडिया में लांच, जाने कीमत और...

Timex iConnect Premium Active स्मार्टवाच हुई इंडिया में लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Timex iConnect Premium Active launched in India

Timex ने आज अपनी नए स्मार्टवाच को इंडियन मार्किट में iConnect Premium Active नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने दो वैरिएंट – सिलिकॉन स्ट्राप और स्टेनलेस स्टील पेश किये है। स्मार्टवाच बेसिक हेल्थ और फिटनेस जैसे हार्ट रेट मोनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर के साथ आती है। इसके अलावा यहाँ पर आपको रियल टाइम नोटिफिकेशन और IP68 वाटर रेजिस्टेंस भी देखने को मिलते है।

Timex iConnect Premium Active के फीचर

सामने की तरफ आपको वाच में रेक्टंगुलर शेप का डायल किनारों पर से थोड़े घुमाव के साथ मिलता है। डायल का साइज़ यहाँ 36mm रखा गया है। डायल का मटेरियल मेटल का है लेकिन स्ट्राप आप स्टेनलेस स्टील या सिलिकॉन किसी में से भी चुन सकते है।

फिटनेस ट्रैकिंग की बात करे तो यहाँ पर आपको हार्ट रेट सेंसर, आइडल रिमाइंडर, एक्टिविटी ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर भी दिए गये है। आपको Timex की तरफ से iConnect एप्लीकेशन भी दी गयी है जिसको आप Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते है। एप्प में आप पर्सनल गोल और फ्रेंड्स से मुकाबला भी सेट कर सकते है।

वाच में आपको जैसा की ऊपर बताया गया है रियल टाइम नोटिफिकेशन कॉल, मैसेज और इवेंट्स के लिए प्राप्त होते है। आप वाच स्क्रीन से म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते है।

Timex iConnet Premium Active की कीमत और उपलब्धता

Timex की यह स्मार्टवाच सिलिकॉन स्ट्राप के साथ आपको 6,995 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि स्टेनलेस स्टील स्ट्राप वाला मॉडल 7,295 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। आपको दोनों ही मॉडलों को Timex India की वेबसाइट से और आधिकारिक रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version