Home न्यू लांच Smartisan Jianguo Pro 3 हुआ FHD+ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855+ और...

Smartisan Jianguo Pro 3 हुआ FHD+ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855+ और 48MP कैमरा के साथ चीन में लांच: TikTok यूजर के लिए होगा बहुत ख़ास

0

टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Smartisan Jianguo Pro 3 को चीन में लॉन्च किया। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। यह गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है जबकि फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। यह सेल्फी लाइटनिंग समेत कई लेटेस्ट सॉफ्टवेयर फीचर्स से लैस है। वहीं फोन की लॉक स्क्रीन को सिंगल स्वाइप कर यूजर सीधे टिकटॉक ऐप इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़िए: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट वाले साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

Smartisan Jianguo Pro 3 की कीमत और उपलब्धता

Jianguo Pro 3 हैंडसेट के तीन वेरिएंट उतारे गए हैं। इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,899 चीनी युआन है। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन है। दोनों ही वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।

टॉप-वेरिएंट में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जो केवल green-ish Matsutake रंग में मिलेगा और इस मॉडल की कीमत 3,599 चीनी युआन है।

हैंडसेट चीनी मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है, पहली सेल में स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट पर 200 चीनी युआन का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर चीनी मार्केट के अलावा इसे अन्य मार्केट में कब तक उतारा जाएगा।

Smartisan Jianguo Pro 3 के फीचर

फोन में 6.33 इंच का FHD+ (1080 x 2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, इसकी Pixel डेंसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच और कॉन्ट्रास्ट रेशियो 100,000:1 है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ 12GB रैम और 128/258GB तक की स्टोरेज भी दी गयी है।

अब बात कैमरा सेटअप की। फ़ोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमे भी आपको पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है।

इसके अलावा यहाँ कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई ए/ बी/ जी/ एन/ एसी, जीपीएस, ग्लोनॉस और वाई-फाई डायरेक्ट सपोर्ट शामिल है। फोन में आपको 4,000mAH की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Smartisan Jianguo Pro 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Smartisan Jianguo Pro 3
डिस्प्ले 6.39-inch (1080×2340) AMOLED
फ्रंट कैमरा 20MP
रियर कैमरा 48MP + 13MP + 8MP + 5MP
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित Smartisan OS 3.0
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+
कीमत 2,899 युआन / 3,199 युआन / 3,599 युआन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version