Home सूचनोरंजन / सूचना एवं मनोरंजन इस वीकेंड थिएटर नहीं OTT पर होगा धमाकेदार मनोरंजन – रिलीज़ हुईं...

इस वीकेंड थिएटर नहीं OTT पर होगा धमाकेदार मनोरंजन – रिलीज़ हुईं ये तीन बड़ी फिल्में –

0

OTT का दायरा बढ़ता जा रहा है। कई लोग तो इसीलिए थिएटर नहीं जाते कि फिल्म 2 महीने बाद OTT पर आएगी और हम इसे अपने समय के अनुसार देख पाएंगे। OTT पर लगभग हर हफ्ते कुछ नया आता है और इस बार भी ऐसा ही है। इस बार Prime Video और Jio Cinema पर तीन बड़ी फिल्में दस्तक दे रही हैं। इनमें विक्रम वेधा और भोला भी शामिल हैं।

Bholaa

अजय देवगन की मार्च, 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई फिल्म Bhola अमेज़न Prime Video पर आज यानि 12 मई, 2023 को रिलीज़ कर दी गयी है। ये फिल्म एक साउथ इंडियन फिल्म कैथी का रीमेक है, जिसमें भोला एक लम्बी जेल काटकर अपनी बिछड़ी हुई बेटी से मिलने जाता है, लेकिन राह में हज़ारों मुश्किलें उसके सामने हैं। फिलहाल ये फिल्म Prime Video पर रेंट के लिए उपलब्ध है और इसका रेंट 399 रूपए है। लगभग 2 हफ्ते के बाद ये मुफ्त में Prime पर आप देख सकेंगे।

Vikram Vedha

Vikram Vedha पिछले साल सितम्बर में आयी थी और लोगों ने इसके OTT पर आने का काफी लम्बा इंतज़ार किया है। ये भी साउथ फिल्म की ही रीमेक है, जिसमें आपको सैफ अली खान और ह्रितिक रोशन का अभिनय देखने को मिलेगा। ये फिल्म आज और अभी से आप Jio Cinema पर देख सकते हैं।

Shaakuntalam

Shakuntalam कालिदास के सबसे लोकप्रिय संस्कृत नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर बनायी गयी फिल्म है, जिसमें ऋषि विश्वामित्र और अप्सरा मेनका की बेटी शकुंतला की कहानी दिखाई गयी है, जिसे राजा दुष्यंत से प्यार हो जाता है। ये फिल्म भी आप Amazon Prime Video पर आज से ही 11 भाषाओं में देख सकते हैं।

इस हफ्ते ये तीन बड़ी फिल्में OTT पर रिलीज़ हुईं हैं। इनके अलावा वेब-सीरीज़ भी 12 मई को रिलीज़ हुईं हैं, जैसे Zee5 पर Taj – Reign of Revenge, Amazon Prime पर Dahaad, जिनके साथ आप अपना भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version