Home न्यू लांच Thomson ने भारत में लांच की अपनी नयी Smart TV रेंज; कीमत...

Thomson ने भारत में लांच की अपनी नयी Smart TV रेंज; कीमत 13,490 से शुरू

0

फ़्रांस की इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड, Thormson ने भारत में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज को 3 मॉडल – 43-इंच UHD 4K, 40-इंच और 32-इंच टीवी के साथ लांच किया है। तीनो ही टीवी-सेट Super Plastronics Pvt. Ltd. (SPPL) के द्वारा निर्मित किये गये है जो इन दोनों कम्पनियो के बीच हुई साझेदारी का हिस्सा है। (Read in English)

Thomson TV के मुख्य आकर्षण
  • 43-इंच 4K UHD Thomson TV की कीमत 27,999 रुपए रखी गयी है।
  • 40-इंच 4K UHD Thomson TV की कीमत 19,990 रुपए रखी गयी है।
  • 32-इंच 4K UHD Thomson TV की कीमत 13,490 रुपए रखी गयी है।

यह भी पढ़िएVivo X21A हुआ Geekbench पर सूचीबद्ध; स्नैपड्रैगन 660 और 6GB रैम से युक्त

Thomoson 43-इंच UHD 4K, 40-इंच, 32-इंच स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन

इन तीनो ही स्मार्ट टीवी में मुख्य अंतर इनका डिस्प्ले साइज़ और रेसोलुशन है। अगर हम बात करे Thomson 43-इंच UHD 4K TV, जिसका मॉडल नेम 43TM4377 है, में LG IPS डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोलुशन 3940 x 2160 है जो अपनी श्रेणी में काफी प्रीमियम स्मार्ट टीवी साबित हो सकता है।

इसके अलावा 40-इंच और 32-इंच वाले स्मार्ट टीवी में सैमसंग की LED-बैकलाइट डिस्प्ले क्रमशः FHD और HD रेसोलुशन  के साथ दी गयी है।

यह भी पढ़िए: Samsung Pay यूजर को अब मिलेंगे Samsung Rewards; कैसे उठाये फायदा

Thomson 43-इंच UHD 4K, 40-इंच, 32-इंच स्मार्ट टीवी की कीमत और उपलब्धता

Thomson TV की पहली Flash Sale 13अप्रैल को 12 बजे से फ्लिप्कार्ट पर शुरू हो जाएगी। प्रोडक्ट को काफी प्रभावशाली रूप से किफायती कीमत दी गयी है जिससे यह भारतीय बाज़ार में Micromax, VU, और  Xiaomi जैसे TV ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Super Plastronics, CEO, Avneet Singh Marwah ने कहा है की कंपनी बाज़ार का 6 से 7 प्रतिशत शेयर की हिस्सेदारी की उम्मीद करती है और Thomson को भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्मार्ट टीवी ब्रांड बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा है की,” हम अगली तिमाही तक LED TV की एक और मैन्युफैक्चरिंग लाइन लगाने वाले है। वैसे तो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन तो सामान ही है लेकिन हमने भारतीय बाज़ार की पसंद को ध्यान में रख कर अपने टीवी के डिजाईन, कलर और साउंड पर काफी काम किया है जो यूजर को काफी पसंद आएगा।”

https://www.smartprix.com/bytes/9-best-gaming-phones-under-rs-20000-to-buy-in-2018/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version