अगर गलती से कहीं भूल गए हैं अपना फ़ोन, तो सबसे पहले करें ये 5 काम नहीं तो हो सकता है नुकसान

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज कल स्मार्टफोन केवल किसी से बात करने के लिए ही इस्तेमाल नहीं किया जाता। आज के समय में ये रोज़मर्रा के जीवन की एक आवश्यकता बन चुकी है, ख़ासकर शहरों में। चाहे आपको दुकान पर किसी भी सामान के पैसों का भुगतान करना, किसी की पेमेंट ट्रांसफर करनी हो, अपना बैंक बैलेंस चेक करना हो, वीडियो कॉलिंग हो, ज़रूरी डॉक्यूमेंट सेव करने हों या फिर एंटरटेनमेंट, स्मार्टफोन सभी के लिए ज़रूरी है। घर से दफ्तर के रास्ते में भी कई बार फ़ोन निकालना पड़ जाता है, फिर चाहे वो सामान खरीदने के लिए हो या कॉल करने के लिए या अगर आप कैब में हैं तो एंटरटेनमेंट के लिए। ऐसे में अगर कहीं भी आप अपना फ़ोन भूल जाएँ तो ? ये गलती होना स्वाभाविक है, लेकिन फ़ोन भूलने के बाद, मिलना उतना ही मुश्किल। ऐसे में स्मार्टफोन में मौजूद अपने डाटा को सुरक्षित करने और नुकसान से बचने के लिए ये काम आप सबसे पहले करें।

ये पढ़ें: रास्ता खोजने के अतिरिक्त Google Maps दे रहा है यह अन्य सुविधाएँ, जानिए यहाँ पर

1. पुलिस में शिकायत दर्ज करें

सबसे पहले फ़ोन खो जाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करें। इसके लिए आपको अपने फ़ोन नंबर और IMEI नंबर के साथ शिकायत लिखकर देनी होगी। IMEI नंबर आपको फ़ोन के बॉक्स पर लिखा हुआ मिल जायेगा और फ़ोन के बिल पर भी ये नंबर लिखा होता है। इसके साथ फ़ोन को ढूँढा जा सके या नहीं, लेकिन अगर कोई आपके फ़ोन का गलत इस्तेमाल करेगा, तो आप सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि फ़ोन खोने की कंप्लेंट आप पहले लिखवा चुके हैं।

2. अपने फ़ोन की लास्ट लोकेशन ट्रैक करें

आप किसी अन्य फ़ोन में लॉग-इन करके, Find My Phone या Android Device Manager द्वारा फ़ोन की लोकेशन जानने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए फ़ोन का ऑन रहना ज़रूरी है। लेकिन अगर आपका फ़ोन बाज़ार में कहीं गिर गया है, कैब की पिछली सीट पर रह गया है, तो आप उसे ट्रैक कर सकते हैं और वापस मिलने की उम्मीद है। लेकिन अगर किसी और के हाथ लग गया है, जिसने फ़ोन को ऑफ कर दिया है, तो ऐसे में ये फ़ीचर आपको फ़ोन की लास्ट लोकेशन, जहां फ़ोन ऑन था, वो दिखाएँगे।

3. नेट बैंकिंग पासवर्ड व ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के पासवर्ड बदलकर पैसे को सुरक्षित करें

हालांकि सभी पेमेंट ऐप्स पर पेमेंट करने से पहले UPI पिन चाहिए होती है, लेकिन फिर भी आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। जिसके हाथ आपका फ़ोन लग जाए, वो अब भी आपका पर्सनल एयर बैंकिंग डाटा एक्सेस कर सकता है, क्योंकि कई बार हम अपने कई पासवर्ड ऑटो सेव करके रखते हैं, इसीलिए सबसे पहले नेट बैंकिंग पासवर्ड और सभी ऐप्स के UPI पिन तुरंत बदल लीजिये। जैसे ही आप सारे पासवर्ड बदल लेंगे, ऑटो सेव किये हुए भी सारे पासवर्ड इनवैलिड हो जायेंगे।

4. अपने सोशल मीडिया पासवर्ड बदलें

आज के समय में सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के कारण, आपकी पहचान या नाम को खराब करना काफी आसान है। ऐसे कई स्कैम हम रोज़ सुनते हैं। आपके साथ ऐसा ना हो, इसीलिए फ़ोन खो जाने पर आपके फ़ोन में मौजूद सभी सोशल मीडिया ऐप्स जैसे Instagram, Facebook, LinkedIn, Twitter, इत्यादि के पासवर्ड भी आप तुरंत बदल डालिये।

5. सारा डाटा इरेस करें

फ़ोन खोने से नुकसान काफी होता है, लेकिन उसमें मौजूद आपका सारा डाटा किसी और के हाथ लगे और ज़्यादा नुकसान हो, उससे पहले फ़ोन के सारे डाटा को डिलीट करना सबसे उचित कदम है, जो आप अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए ले सकते हैं।

आप Android यूज़र हैं या iPhone चलाते हैं, दोनों में Find My Device फ़ीचर में जाकर Data Erase का विकल्प ढूंढें। आपको मिल जायेगा।

नीचे इसके स्टेप्स आप देख सकते हैं –

Android फ़ोन – Settings > Security > Find My Device app > Device Name (जिस फ़ोन का डाटा erase कर रहे हैं, उसका नाम सेलेक्ट करें) > Erase Device > Erase Device . इन स्टेप्स के साथ आप आसानी से फ़ोन के डाटा को डिलीट कर सकते हैं। आप इसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर द्वारा android.com/find पर जाकर भी इरेस कर सकते हैं।

इसी तरह iPhone इस्तेमाल करने वाले iCloud.com पर जाकर find device फ़ीचर में अपना खोया हुआ फ़ोन का नाम सेलेक्ट करके Data erase कर सकते हैं।

ये पढ़ें: अपनी Google एक्टिविटी को कैसे डिलीट करें ? – How to delete my Google Activity

6. SIM कार्ड बंद करें

हमारे नंबर पर अक्सर ज़रूरी मैसेज, ख़ासकर OTP मैसेज आते हैं। अगर आपके फ़ोन में कोई भी कोई सोशल मीडिया या पेमेंट ऐप में लॉग-इन करना चाहे, तो OTP के साथ कर सकता है। इस बड़े नुकसान से बचने के लिए आपके पास जिस भी ऑपरेटर का सिम है, उसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें, कस्टमर केयर अधिकारी से बात करें और अपनी सिम की डिटेल देकर सिम बंद करवाने को कहें।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageOppo Find X9 Series भारत में लॉन्च: 2 दिन चलने वाली बैटरी और धमाकेदार फीचर

Oppo ने चीन में अपनी प्रीमियम Oppo Find X9 Series को पेश करने के लगभग 20 दिन बाद ही, इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Find X9 और Find X9 Pro में दमदार चिपसेट, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचरों के साथ बड़ी बैटरी भी हैं, जिनके साथ ये लगभग 2 दिन तक …

ImageGoogle की मेल आई-डी या पासवर्ड भूल जाने पर वापस कैसे पाएं – आसान स्टेप्स में जानें

धीरे-धीरे देश की अधिकतर जनता स्मार्टफोन की तरफ बढ़ चली है। जिनका फ़ीचर फ़ोन पुराना हो रहा है, वो भी अपग्रेड करते समय स्मार्टफोन को ही चुन रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के समय में हर स्मार्टफोन को चलाने के लिए उसमें अपनी Google आई-डी डालनी पड़ती है। फ़ोन में कॉन्टैक्ट …

ImageWhatsApp चैट लीक होने से परेशान बॉलीवुड स्टार्स; क्या फ़ोन के डाटा को पूरी तरह से डिलीट कर पाना संभव?

एक बार फिर WhatsApp चर्चा में है और क्यों न हो, आजकल WhatsApp मैसेजिंग ऐप किसी भी क्राइम में अहम भूमिका निभा रही है और केस से सम्बंधित व्यक्तियों की चैटिंग, पुलिस को काफी मददगार भी साबित हो रही है। इस समय के सबसे चर्चित मुंबई ड्रग केस, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के …

ImageUPI ऐप्स इस्तेमाल करने वाले 90% लोग नहीं जानते ये बातें, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे वही गलती?

सोचिए, आप किराने की दुकान पर खड़े हैं, बस एक QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना है। ये प्रक्रिया इतनी आसान लगती है कि हमें इसमें मिलने वाले जोखिमों या रिस्क को भूल जाते हैं। लेकिन सच यही है कि UPI जितना सुविधाजनक है, उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है अगर हम सावधान …

Imageइस हफ़्ते OTT पर रिलीज़ हो रही हैं ये बड़ी फ़िल्में – देखने से चूक गए तो पछताएंगे!

This Week OTT release: जैसे-जैसे त्योहारों का मौसम खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर हलचल बढ़ गई है। इस हफ़्ते Jio Hotstar, Prime Video और Netflix पर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। कहीं सुपरहीरो यूनिवर्स की एंट्री है, तो कहीं रॉ एक्शन और …

Discuss

Be the first to leave a comment.