Home Uncategorized एक साल की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आ रहे हैं TECHNO...

एक साल की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आ रहे हैं TECHNO i-Series के स्मार्टफोन; जानिये और क्या ख़ास है इन फोनों में?

0

हांगकांग की कम्पनी Transsion Holdings के उप-ब्रांड TECHNO Mobile ने भारत के लगभग 15 राज्यों में अपने भौगोलिक आधार को बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले, इस ब्रांड के स्मार्टफोन केवल तीन राज्यों तक सीमित थे-राजस्थान, गुजरात और पंजाब। (Read in English)

Tecno and Infinix India के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिश कपूर ने कहा “लगभग 3 महीने पहले हमने भारत में केवल 3 बाजारों में अपने उत्पादों को लॉन्च किया था और हमें जो प्रतिक्रिया मिली है वह बहुत अच्छी रही है। हमारा प्रयास इस सफलता को अन्य बाजारों में दोहराना है और हमारा लक्ष्य अगले साल के अंत तक भारत के शीर्ष 5 स्मार्टफोन ब्रांडों में शामिल होना है।”

कंपनी का लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक भारत के सभी प्रमुख बाजारों में अपनी पहुंच बनाना है। और यही वजह है कि वे दिल्ली NCR, हरियाणा, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल, अंडमान और सिक्किम जैसे राज्यों में अपने कारोबार के विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके अलावा पढ़ें: Bothie Camera और Ozo Audio के साथ NOKIA 8 हुआ भारत में लॉन्च: जानें इसके स्पेसिफिकेशन, विशेषताएं और कीमत

TECHNO i-Series Smartphones सुविधाएँ और विशिष्टता

i-Series के सभी संस्करण जैसे i3, i3 Pro, i5, i5 Pro और i7 कैमरा-केंद्रित स्मार्टफ़ोन हैं और कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन के कैमरे भारतीय उपभोक्ताओं की फोटोग्राफी की जरूरतों/प्रमुखताओं के अनुसार प्रदर्शन करता है। स्मार्टफोन अपने PIXELEX image processing engine के द्वारा कम रौशनी में त्वचा का रंग निखार कर फोटोज क्लिक कर सकता है, जिससे रात के समय भी अच्छी फोटोग्राफी को सम्भव होती है।

इसके अलावा, सभी i-Series स्मार्टफोन, मैटल बॉडी, वाइब्रेंट डिस्प्ले और पतले बेज़ल्स के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में एक anti-oil फिंगरप्रिंट सेंसर है जो कि भारतीय जीवन शैली और मौसम स्थितियों के अनुसार फोन का सहज इस्तेमाल सुनिश्चित करता है।

TECNO स्मार्टफोन्स नवीनतम एंड्रॉइड नोगाैट 7.0 पर आधारित हैं, जो कि संपूर्ण, समृद्ध स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करते हैं । उपयोगकर्ता i7 में 4GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज द्वारा संचालित मल्टीटास्किंग का आनंद ले सकते हैं।

फोन की अन्य सुविधाओं में 4G VoLTE and VoLTE support, Video Call Flash, Split Screen, Hi Cloud, 360-degree Flash और एक फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी शामिल है।

इसके अलावा पढ़ें: Android Oreo और 19MP कैमरा वाला Sony Xperia XZ1 हुआ भारत में लॉन्च; जानिये इसकी कीमत और विशेषता

TECHNO i-Series Smartphones मूल्य और उपलब्धता

TECNO ने अपनी i-सीरीज को शॅपेन गोल्ड, स्काई ब्लैक और स्पेस ग्रे रंगों में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 7,990 रुपये से 14,990 रुपये है।

उपभोक्ता विश्वास को बढ़ावा देने के लिए TECNO अपने सभी उत्पाद को ‘151’ के एक विशेष वादे के साथ बेच रही है जो 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी, 50% बायबैक और 1-वर्ष में एक बार Screen Replacement प्रदान करती है। उपभोक्ताओं को अधिक प्रसन्न करने के लिए नए बाजारों में सीमित अवधि के लिए प्रारंभिक मुफ्त पेशकश शुरू की गयी है।

इसके अलावा पढ़ें: 16MP सेल्फी कैमरा और 12,999 रुपये कीमत वाला Gionee X1s हुआ भारत में लॉन्च

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version