Home न्यूज़ अब मोबाइल पर नहीं आएंगे स्पैम कॉल और मैसेज, सरकार ने निकाली...

अब मोबाइल पर नहीं आएंगे स्पैम कॉल और मैसेज, सरकार ने निकाली तरकीब

0

अंजान नम्बरों से आने वाली कॉल और मैसेजों से लोगों को राहत दिलाने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India (TRAI)) ने आज यानि 1 मई, 2023 से नए नियम लागू किये हैं। इस नियम को लागू करने का कारण है, लोगों को अनचाहे या स्पैम कॉल और मैसेजों से छुटकारा दिलाना और उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी और उत्पीड़न से बचाना।

ये पढ़ें: Jio Cinema अब नहीं रहेगा फ्री: IPL के बाद Jio Cinema पर कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए लगेगा चार्ज

इस नए नियम के चलते सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को अपने कॉल और SMS में AI स्पैम फ़िल्टर (spam filter) लगाने होंगे। ये फ़िल्टर अलग अलग जगहों या स्त्रोतों से आने वाले उन नकली और प्रमोशनल कॉल व मैसेज को. जिन्हें ठग लोगों का पैसा लूटने या अन्य तरीकों से उन्हें प्रताड़ित करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, पहचान कर उन स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने के उद्देश्य से बनाये गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, TRAI ने नए नियम लागू कर दिए हैं, जिनके चलते भारतीय टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio, Vodafone Idea, BSNL को अपने कॉल और SMS सर्विस में AI स्पैम फ़िल्टर लगाना अनिवार्य होगा। इन फ़िल्टरों के साथ लोग ऑनलाइन पैसों की ठगी से भी बच सकेंगे और अनचाहे और तंग करने वाले मैसेज व कॉल्स से भी।

ये पढ़ें: मई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in May 2023

एयरटेल (Bharti Airtel) व रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने इस नए नियम को मानने के लिए हामी भी भर दी है। Airtel इस नए नियम पर अपनी सहमति आधिकारिक रूप से भी दर्ज कर चुका है, जबकि Jio की तरफ से बस बयान आना बाकी है।

ये पढ़ें: Netflix Vs Prime Video Vs Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान – Netflix का नया सस्ता प्लान, Prime Video सब्सक्रिप्शन की बढ़ी कीमतें – जानें आपके लिए क्या है बेहतर ?

इसके अलावा फेक कॉल और मैसेज के संबंध में, TRAI ने निर्देश दिए हैं कि 10 अंकों वाले मोबाइल नम्बरों द्वारा प्रमोशनल कॉल और मैसेज पर रोक लगाई जाए, क्योंकि अधिकतर इनका उपयोग ठगों और स्कैम करने वालों द्वारा ही किया जाता है। इसके अलावा सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से कॉल आईडी फीचर लेकर आने की भी बात कही है, जिससे कॉल करने वाले का नाम और फोटो, दोनों डिस्प्ले पर दिखाई दें और उपभक्ताओं को इन्हें पहचानने में आसानी हो।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version