Home न्यू लांच Sony Xperia XZ2 Premium हुआ ड्यूल कैमरे के साथ लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

Sony Xperia XZ2 Premium हुआ ड्यूल कैमरे के साथ लांच; जाने स्पेसिफिकेशन

0

अभी लगभग 2 महीने पहले ही कंपनी ने MWC 2018 में अपना फ्लैगशिप फोन Xperia XZ2 पेश किया गया था। लेकिन आज कंपनी ने अपने Xperia XZ2 का अपग्रेडेड वर्जन Xperia XZ2 Premium लांच किया है। फ़ोन में पिछले वरिएन्त की तुलना में काफी बदलाव किये गये है जिनमे ड्यूल कैमरा और 6GB रैम आकर्षक बदलाव है जो यूजर को काफी पसंद आयेंगे। इस डिवाइस की सीधी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी S9+, एप्पल iPhone X और हुवावे P20 Pro से होगी।

Sony Xperia XZ2 Premium के स्पेसिफिकेशन

Xperia XZ2 Premium में आपको 5.8-इंच की HDR 3840×2160 रेसोलुशन वाली काफी पतले बेज़ेल युक्त डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 और 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है जिसको आप माइक्रो-SD कार्ड द्वारा 400GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 19MP का कलर सेंसर और 12MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। फोन में पोर्ट्रेट मोड और ब्लैक एंड वाइट मोड के साथ-साथ Bionz मोबाइल इमेज-प्रोसेसिंग इंजन और Aube फ्यूज़न इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ 960 फ्रेम प्रति सेकंड पर स्लो मोशन विडियो रिकॉर्डिंग मिलता है। सेल्फी शौकीनों के लिए 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जिसमे आपको 5 एक्सिस स्टैबलाइजेशन की सुविधा भी दी गयी है।

ड्यूल सिम Xperia XZ2 Premium में एंड्राइड ओरियो 8.0 OS दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए, सोनी के इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी, 3.5mm हेडफोन जैक, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, Wi-Fi 802.11ac, NFC और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर को शामिल किये है। डिवाइस में क्विक चार्ज 3.0और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 3540mAh बैटरी दी गयी है।

कंपनी ने अभी फोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी दावा करती है की फोन काफी जल्द ही ग्लोबल मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

Sony Xperia XZ2 Premium के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Sony Xperia XZ2 Premium Sony Xperia XZ2
डिस्प्ले 5.8-इंच 4K HDR डिस्प्ले 5.7-इंच full HD+ IPS LCD डिस्प्ले
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845, Andeno 630 2.8 GHz, ओक्टा कोर, क्वालकॉम MSM8998 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
रैम 6GB 4GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB 64GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 (Oreo) एंड्राइड 8.0 (Oreo)
प्राथमिक कैमरा 19MP+12MP f/1.8 और f/1.6 अपर्चर मोड के साथ  19MP, f/2.0 अपर्चर के साथ
सेकेंडरी कैमरा 13MP का सेल्फी कैमरा  5MP का सेल्फी कैमरा
बैटरी 3,540mAh  3,180mAh

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version