Home Uncategorized स्नैपड्रैगन 835 और 4 जीबी रैम वाला सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम भारत...

स्नैपड्रैगन 835 और 4 जीबी रैम वाला सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम भारत में हुआ लॉन्च, आइये जानते हैं इसकी खासियत

0

मशहूर जापानी कंपनी सोनी ने अपना नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सZ प्रीमियम 1 जून को भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले सोनी ने एक्सपीरिया एक्सजेड स्मार्टफोन्स की इस सीरीज को MWC 2017 इवेंट में पेश किया था। (Read in English)

सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम स्मार्टफोन में 5.46-इंच IPS का डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है, एचडीआर 10 स्क्रीन के साथ आने वाला यह एकमात्र फोन है। इसके अलावा फोन IP68 प्रमाणित है, जो भी पानी और धूल से सुरक्षा का भरोसा दिलाता है। सोनी ने अपने इस फ़ोन में प्रीमियम लूप डिजाइन दिया गया है, जिसमें मेटल फ्रेम के साथ सामने और पीछे दोनों तरफ ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

यह फोन एंड्रॉइड 7.0 नॉगट के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 3,230 एमएएच बैटरी है। इसकी अन्य खूबियों में डुअल सिम स्लॉट, बड़ी स्टोरेज (256GB तक एक्सपेंडेबल), 4 जी, VoLTE सपोर्ट, ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीयरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल हैं, जो कि फ़ास्ट चार्जिंग 3.0 सपोर्ट करता है।

सोनी एक्सपीरिया एक्सZ प्रीमियम 19MP के मोशन आई कैमरा सेंसर के साथ आता है। कैमरे में एक एफ 2.0 एपर्चर, प्रेडिक्टिव फेज डिटेक्शन, और लेजर ऑटोफोकस भी है, यह 4k वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है और साथ ही 960fps पर सुपर स्लो मोशन वाले वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। सामने की की तरफ F/2.0 एपर्चर वाला 13 MP कैमरा है जो फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

फोन के साथ 3 महीने तक 349 रुपए कीमत के sony LIV सब्सक्रिप्शन और आधुनिक कॉम्बैट 5 गेम भी दिए जा रहे हैं, जिसमें 5200 गेम क्रेडिट शामिल हैं।

फोन में सोनी के डीएसईई एचएक्स तकनीक का भी दावा किया गया है जो कनेक्टेड वायरलेस स्पीकर या हेडफ़ोन पर उच्च-क्वालिटी का ऑडियो प्रदान करता है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को लुमिनोस क्रोम और दीपसी ब्लैक रंगों के विकल्प में उपलब्ध कराएगी ।

59,990 रुपये कीमत वाला एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम 2 से 11 जून के बीच प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। जो ग्राहक इस फोन की प्री-बुकिंग करेंगे, उन्हें 8,990 रुपये मूल्य का एसआरएस-एक्सबी 20 वायरलेस स्पीकर मुफ्त दिया जाएगा। एक्सज़ प्रीमियम 12 जून 2017 से ऑनलाइन और साथ ही ऑफ़लाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version