Qualcomm जल्द ही अपना नया प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लॉन्च करने वाला है, खबरों के अनुसार इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में यदि आप एक नया फ़ोन लेने का मन बना रहे हैं, थोड़ा रुक जाएं क्यूंकि इस फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आपको काफी शानदार परफॉरमेंस मिलने वाली है, और ये खास कर गेमिंग लवर्स की पहली पसंद बन सकता है। इस लेख में हमनें अपकमिंग Snapdragon 8 Elite फ़ोन्स की जानकारी साझा की है, जिससे आप ये अनुमान लगा पाएं, कि भविष्य में कौनसा फ़ोन खरीदना चाहिए।
ये पढ़ें: Honor Magic V2 और Magic V3 फोल्डेबल फ़ोन को भारत में करेगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में
अपकमिंग Snapdragon 8 Elite फ़ोन्स
OnePlus 13
इस फ़ोन को अक्टूबर के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है, भारतीय मुद्रा में फ़ोन की कीमत 70,000 रूपए से 80,000 रूपए के बीच हो सकती है। फ़ोन 6.82 इंच के माइक्रो कर्व्ड 2K LPTO AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें हमें 50MP LYT808 सेंसर देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा + 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा + 50MP पेरिस्कोप कैमरा का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फ़ोन 6,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
Xiaomi 15 सीरीज
ये सीरीज 20 अक्टूबर को चीन में लॉन्च हो सकती है, सीरीज के सभी फ़ोन्स को 70,000 रूपए से 1,00,000 रूपए के बीच भारत में पेश किया जा सकता है।इस सीरीज के Xiaomi 15 Pro में 6.7 इंच का 2K LPTO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन 50MP प्राइमरी कैमरा+ 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा + 50MP (5x ऑप्टिकल ज़ूम) टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फ़ोन 6,000mAh बैटरी और 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
iQOO 13
इस फ़ोन को दिसंबर 2024 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत लगभग 55,000 रूपए हो सकती है। फ़ोन 6.78 इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा + 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा + 50MP (2x ऑप्टिकल ज़ूम) टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फ़ोन 6,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है और 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
Honor Magic 7 सीरीज
इस सीरीज को 30 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जायेगा, और भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 60,000 रूपए से 70,000 रूपए तक हो सकती है। इस सीरीज में Honor Magic 7, Honor Magic 7 Pro, Honor Magic 7 Ultimate, और Honor Magic 7 RSR Porsche Design इन सभी मॉडल्स को शामिल किया जा सकता है। फ़ोन 100W फ़ास्ट चार्जिग को सपोर्ट कर सकते हैं।
Realme GT 7 Pro
अपकमिंग Snapdragon 8 Elite फ़ोन्स की लिस्ट में ये आखिरी नाम है। फ़ोन को नवंबर 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है, और भारत में इसकी कीमत 60,000 रूपए से 70,000 रूपए के बीच हो सकती है। फ़ोन में 6.82 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन 50MP प्राइमरी कैमरा + 50MP पेरिस्कोप कैमरा और के अल्ट्रावाइड कैमरा के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश कुया जा सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
ये पढ़ें: iQOO 13 में इन नयी चीजों को किया जायेगा शामिल, सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर आया नजर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।






































