Qualcomm ने हाल ही में अपना नया मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7 Gen 3 लॉन्च किया है, जो हमें दिसंबर और 2024 में आने वाले मिड-रेंज स्मार्टफोनों में नज़र आएगा। Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले, इस नए चिपसेट 7 Gen 3 में कई बेहतर अपग्रेड नज़र आये हैं और इनमें सबसे ख़ास है नया एडवांस्ड AI फ़ीचर। कंपनी के अनुसार Snapdragon 7 Gen 3 में नए Hexagon NPU द्वारा 60% बेहतर AI परफॉरमेंस के साथ रियल-टाइम मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन और ट्रांसक्रिप्शन जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं। इस चिपसेट की घोषणा के साथ ही, कई स्मार्टफोन ब्रैंड ने इसके साथ अपने नए स्मार्टफोनों की पुष्टि भी कर दी है। आइये जानते हैं कि आने वाले महीनों में Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आने वाले स्मार्टफोन कौन से हैं।
इस नए चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोनों से पहले ये जान लेते हैं कि Snapdragon 7 Gen 3 में क्या फ़ीचर मिलने वाले हैं।
Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 में मिलेंगे नए अपग्रेड
Snapdragon 7 Gen 3 SoC भी TSMC द्वारा 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है। इस ओक्टा कोर प्रोसेसर में एक Cortex-A715 प्राइम कोर की स्पीड 2.63GHz, तीन परफॉरमेंस कोरों की स्पीड 2.4GHz, और अन्य चार Cortex-A510 पॉवर एफिशिएंसी कोरों की स्पीड 1.8GHz है। इस सेटअप के साथ CPU की स्पीड अपने प्रीडिसेस्सर के मुकाबले 15% तेज़ होगी। साथ ही इसमें 16GB तक का LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट होगा। इसके अलावा इसमें आपको इन-बिल्ट Hexagon NPU भी मिलेगा, जिसके साथ ये अपने प्रीडिसेस्सर से AI और मशीन लर्निंग में 60% बेहतर होगा।
इस चिप के साथ इसमें Adreno 720 GPU है, जो Adreno 710 के मुकाबले 50% बेहतर परफॉरमेंस देता है। Adreno 720 GPU 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हाई-फिडेलिटी QHD+ डिस्प्ले और 168Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा ये चिपसेट एक बाहरी डिस्प्ले को भी आराम से संभाल सकता है, जिसमें 60Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट हो। साथ ही इसमें HDR10+, Dolby Vision, और Ultra HDR सपोर्ट भी शामिल है और विज़ुअल के साथ बेहतरीन साउंड के लिए इसमें Spatial Audio सपोर्ट भी मौजूद है।
Snapdragon 7 Gen 3 में गेमिंग के लिए भी Snapdragon Elite Gaming फ़ीचर दिए गए हैं, जिनके साथ ग्राफ़िक्स और भी बेहतर होगा और मिड-रेंज में गेमिंग का एक अच्छा अनुभव मिल सकेगा।
The Snapdragon 7 Gen 3 is fabbed using a 4nm process and the new octa-core processor consists of a single high-performance core with up to 2.63 GHz clock speed, with over 15 per cent improvement over the Snapdragon 7 Gen 1. Similarly, इस नए चिप में Quick Charge 5.0 टेक्नोलॉजी शामिल है, जो फ़ोन की बैटरी को मात्र 5 मिनटों में 50% तक चार्ज कर सकती है। इसके अलावा Qualcomm FastConnect 6700 सिस्टम के साथ इस चिपसेट के साथ आने वाले फोनों में Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 जैसी वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिलेगी और नए X63 5G मॉडम के साथ इसमें 5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड सपोर्ट भी है।
अन्य फीचरों में 200 MP तक का कैमरा सेंसर, 60fps पर 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, इत्यादि फ़ीचर भी इसमें शामिल हैं। .
Snapdragon 7-सीरीज़ के इस नए मिड-रेंज प्रोसेसर के साथ ही, कुछ स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने नए फोनों की घोषणा भी कर दी हैं, इनमें Honor 100 5G, Poco F6, इत्यादि नाम शामिल हैं।
Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आने वाले स्मार्टफोन
1. Vivo V30
Vivo ने हाल ही में भारत में Vivo V29 और Vivo V29 Pro को पेश किया है। इन फोनों के बाद अब V-सीरीज़ में एक नया नाम Vivo V30 सामने आ रहा है, जिसे हाल ही में Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर भी देखा गया है। इसके अलावा Vivo V30 को Vulkan टेस्ट में मॉडल नंबर V2318 के साथ स्पॉट किया गया और इसका स्कोर 4167 पॉइंट्स रहा। इस लिस्टिंग के अनुसार इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर होगा, जिसमें 1+3+4 कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगी और प्राइम कोर की क्लॉक स्पीड 2.63GHz होगी। इसके अलावा लिस्टिंग में Adreno 720 GPU का नाम भी नज़र आया। इन सभी से साफ़ है कि इस नए फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट आएगा।
2. Poco F6
Poco F6 चीन में लॉन्च होने वाले Redmi K70 का ग्लोबल वर्ज़न हो सकता है। Poco F6 को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। टिपस्टर यश ने इस सर्टिफिकेशन की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें इसका मॉडल नंबर 2311DRK481 नज़र आ रहा है। ये फ़ोन 2024 के पहले कुछ महीनों में ही Snapdragon 7 Gen 3 के साथ भारत में दस्तक दे सकता है।
3. Honor 100 5G
Honor 100 सीरीज़ को लेकर कंपनी ये घोषणा कर चुकी है कि इसका बेस मॉडल Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आएगा। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Honor 100 और Honor 100 Pro लॉन्च होंगे, जिन्हें 23 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जायेगा। Honor 100 में 6.78-इंच की क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले, Android 14, 5450mAh की बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर शामिल होंगे। इसके अलावा इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सहित एक 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए डिस्प्ले में 50MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर आने के आसार हैं।
4. OnePlus Ace 3V
OnePlus Ace 3V भी एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसे चीन में कंपनी जल्दी ही लॉन्च कर सकती है। इसमें भी ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर आने की ही सम्भावना है। इसके अलावा OnePlus Ace 3V में 16GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। इसे कंपनी Android 13 आधारित ColorOS 13 के साथ पेश कर सकती है। कैमरा की बात करें तो, ये फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा, जिसमें 64MP+8MP+2MP के रियर कैमरा और 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा यहां 80W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।