Home बेस्ट 5 साल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

साल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

0

इस साल की दूसरी तिमाही में क्वालकॉम ने अपने स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ स्नैपड्रैगन 665 को भी लांच किया था। उसी के बाद से ही मार्किट में SD665 के साथ आप कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन को देख सकते है। यह चिपसेट साफ़ तौर पर स्नैपड्रैगन 660 का एक अपग्रेड है जिसमे आपको बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिलता है। (Best Snapdragon 665 Read in English)

स्नैपड्रैगन 665 को 11nm LPP FinFET प्रोसेस पर मैन्युफैक्चर्ड किया गया है जिसमे 4 Kryo 260  परफॉरमेंस कोर तथा 4 Kryo 260 पॉवर एफ्फिसिएंट देखने को मिलती है। जिसमे क्लॉक स्पीड क्रमशः 2.0GHz और 1.8Ghz मिलती है। नए Adreno 610 में Vulkin 1.1 का सपोर्ट दिया गया है। इस चिपसेट में आपको दोगुनी तेज़ी से AI प्रोसेसिंग और मॉडर्न इमेजिंग हार्डवेयर का सपोर्ट भी मिलता है।

स्नैपड्रैगन 665 वाले स्मार्टफोनों की लिस्ट देखने से पहले चलिए नज़र डालते है इसकी स्पेसिफिकेशन पर:

Snapdragon 665 vs Snapdragon 660: स्पेसिफिकेशन

Chipset Snapdragon 665 Snapdragon 660
Manufacturing Process 11nm LPP FinFET process from Samsung 14nm LPP FinFET process from Samsung
CPU 4x Kryo 260 (Cortex A73 based)@ 2.0 GHz
4x Kryo 260 (Cortex-A53 based) @ 1.8 GHz
4x Kryo 260 (Cortex A73 based)@ 2.2 GHz
4x Kryo 260 (Cortex-A53 based) @ 1.8 GHz
GPU Qualcomm Adreno 610 GPU Qualcomm Adreno 512 GPU
DSP Hexagon 686 Hexagon 680
ISP Spectra 16525MP single / 16MP dual Spectra 16024MP

स्नैपड्रैगन 665 युक्त कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

1. Vivo S1 Pro

विवो इंडियन मार्किट में अपने लेटेस्ट डायमंड शेप कैमरा सेटअप वाले S1 Pro को लांच करने वाला है। यह फोन फिलिपिन्स में पहले ही लांच किया जा चूका है जिस वजह से आपको काफी स्पेसिफिकेशन पहले से ही पता चल चुके है।

फोन में पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

1. Realme 5s

रियलमी ने 20 नवम्बर को इंडियन मार्किट में अपनी पहली फ्लैगशिप डिवाइस Realme X2 Pro के साथ एक किफायती कीमत वाली डिवाइस Realme 5s को भी लांच किया था जो Realme 5 का एक अपग्रेड वर्जन है जिसमे कंपनी ने स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

चिपसेट के साथ फोन में 4GB और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन भी दिया है। पीछे की तरफ आपको 48MP+8MP+2MP+2MP का क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है जो इस प्राइस सेगमेंट के लिए काफी ख़ास है।इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑडियो जैक, एंड्राइड पाई आधारित Color OS भी इसमें दिए गये है।

यहाँ से खरीदे

2. Vivo U10

Vivo U10 में आपको 10,000 रुपए से कम कीमत में स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट देखने को मिलती है जो एक काफी अच्छी बात है। चिपसेट के साथ आपको 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है। इसके अलावा फोन में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ फोन में पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर 8MP और 2MP के एक्स्ट्रा सेंसर के साथ दिया गया है।

यहाँ से खरीदे

3. Xiaomi Mi A3 / MI CC9e

चीन में ये डिवाइस Mi CC9e के नाम से तथा इंडिया में  Mi A3 के नाम से लांच किया गया है। अगर नाम को साइड में करे तो दोनों ही डिवाइस एक जैसी ही है। अन्य शाओमी फ़ोनों से अलग यहाँ पर आपको स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर के साथ स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट मिलती है। समें आपको sAMOLED पैनल दिय है जो आपको बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी देता है।

अगर नोट 8 से इसकी तुलना करे तो इसमें आपको डेप्थ सेंसर की जगह टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा 32MP का सेल्फी कैमरा इसको अपने प्राइस सेगमेंट में काफी खास बनाता है। फोन में 4030mAH की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

यहाँ से खरीदे

4. Oppo A9 2020

अगर नाम पर ध्यान न दे तो फोन की स्पेसिफिकेशन काफी एक जैसी मिलती है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ पीछे की तरफ 48MP + 8MP + 2MP +2MP का क्वैड कैमरा सेटअप भी दिया गया है। सामने की तरफ 16MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

5,000mAh की बड़ी बैटरी इसको और भी बेहतर बनाती है।

यहाँ से खरीदे

5. Realme 5

Realme 5 में आपको स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट देखने को मिलती है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी आपको आसानी से लम्बा बैकअप देने में सक्षम है। 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त के साथ डिवाइस एंड्राइड पाई पर रन करती है।

पीछे की तरफ आको क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है जो 10K सेगमेंट के लिए काफी बड़ा कदम है। पीछे की तरफ 12MP + 8MP + 2MP + 2MP का कैमरा कॉम्बिनेशन सामने की तरफ 16MP सेल्फ़ी कैमरा सेंसर के साथ दिया गया है।

यहाँ से खरीदे

6. Redmi Note 8

Redmi Note 8 इंडियन मार्किट में जल्द ही लांच किया जायेगा। बजट सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय नोट सीरीज के लेटेस्ट फोन में आपको स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा पीछे की तरफ आपको 48MP क्वैड कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है।

यह डिवाइस 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ पेश की जाएगी जिसको डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के साथ 256GB के साथ पेश किया जायेगा।

स्पेसिफिकेशन और कीमत

7. Moto G8 Plus

मोटो के बजट स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। स्टोरेज को आप 512GB तक बढ़ा भी सकते है।

स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट वाले टॉप स्मार्टफोन लिस्ट

ऐसा लग रहा है की मिड-रेंज सेग्मेत और किफायती कीमत वाले स्मार्टफोनों में ही जल्द ही ये चिपसेट एक लम्बे समय तक देखने को मिलेगी अभी के लिए मार्किट में उपलब्ध या आने वाले फ़ोनों को ही लिस्ट में शामिल किया गया है। साल के अंत में और भी फोन देखने को मिलेंगे जिनको अपडेट किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version