Home न्यू लांच Simple One, नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक एक्स्ट्रा बैटरी के साथ लॉन्च हुआ;...

Simple One, नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक एक्स्ट्रा बैटरी के साथ लॉन्च हुआ; Ola S1 Pro को देगा कड़ी टक्कर: जानें फ़ीचर और कीमतें

1

Simple Energy, एल्क्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने आज एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी रेंज 300 कि.मी. तक है। दरअसल, ये नया EV, पहले आ चुके इलेक्ट्रिक स्कूटर का ही अपग्रेडेड वर्ज़न है। पहले लॉन्च हो चुके Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ही बैटरी है और उनकी रेंज 236Km है। जबकि आज लॉन्च हुए Simple One में आपको 300 कि.मी. तक की रेंज के साथ एक फ़ालतू रिमूवेबल बैटरी भी मिलती है। ये 72Nm टार्क के साथ आएगा, और इसमें आपको कुछ बेहतरीन अपग्रेड भी मिलेंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये पढ़ें: MediaTek Dimensity 8100 और Dimensity 8000 5G चिपसेट लॉन्च हुए; जल्दी ही इन स्मार्टफोनों में आएंगे नज़र

Simple One की कीमतें और उपलब्धता

Simple Energy, के इस नए Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,44,999 रूपए है। और इसे पाने के लिए आप Simple Energy की वेबसाइट पर 1,947 रूपए देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। ये स्कूटर सफ़ेद (Grace White), नीले (Azure Blue), लाल (Namma Red), और काले (Brazen Black) रंगों में उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी जून 2022 में शुरू होंगी।

प्री-बुक करने के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं।

ये पढ़ें: OnePlus का धमाका ! 150W फ़ास्ट चार्जिंग और Dimensity 8100 के साथ करने जा रहा फ़ोन लॉन्च

वहीँ इसके प्रेडेसर Simple One की कीमत 1,09,999 रूपए है, जो इसके मुकाबले थोड़ी कम 236Km की रेंज ऑफर करता है। साथ ही इसमें आपको 4.8kWh की मोटर मिलती है, जबकि नए Simple One में 6.4kWh की मोटर दी गयी है।

Simple One स्पेसिफिकेशन

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी अपग्रेड की गयी है और अब आपका नया Simple One, एक चार्ज में 300 km तक दौड़ सकता है। यानि पुराने Simple One के मुकाबले ये 64 किलोमीटर ज़्यादा चल सकती है। साथ ही इसकी बैटरी की क्षमता भी ज़्यादा है और इसमें 8.5kW की मोटर है, जो 72Nm टार्क प्रोड्यूस करती है।

इन सबके अलावा इसमें पहले से बेहतर थर्मल मैनेजमेंट, पावर एफिशिएंसी और बेहतर परफॉरमेंस मिलेगा। साथ ही इसमें कॉल और म्युज़िक कंट्रोल जैसे फ़ीचर भी हैं। इसमें आगे की डिस्प्ले में आप राइडिंग मोड भी सेट कर सकते हैं और नैविगेशन फ़ीचर भी है। साथ ही इसमें दूसरी बैटरी के लिए एक बड़ा बूट स्पेस भी है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version