Home न्यू लांच शैटर-प्रूफ Moto Z2 Force हुआ लॉन्च:जाने मूल्य और सुविधाएँ

शैटर-प्रूफ Moto Z2 Force हुआ लॉन्च:जाने मूल्य और सुविधाएँ

0

लेनोवो इंडिया ने साल 2018 की शुरआत 15 फरवरी को भारत में शैटर-प्रूफ मोटो ज़ेड2 फोर्स के साथ की है। यह बिल्कुल नयी डिवाइस नहीं है, क्योंकि यह पहली बार अगस्त 2017 में विश्व स्तर पर घोषित की जा चुकी है।(Read in English)

मोटो ज़ेड2 फोर्स को भारत में टर्बो पावर पैक मॉड के साथ लॉच किया जाएगा। बैटरी मोड में 3500mAh की बैटरी दी है जिसमे 15W फास्ट चार्जर इन-बिल्ट है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह आपके फोन की बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज कर सकता है।

Moto Z2 Force के फीचर

मोटो ज़ेड2 फोर्स की सबसे बड़ी हाइलाइट इसकी शैटर-शील्ड स्क्रीन होगी। Z2 फोर्स ने 16:9 रेश्यो की 5.5-इंच क्वाड एचडी (1440 x 2560) POLED शैटर-शील्ड डिस्प्ले दिया है। यह 7000-श्रृंखला एल्यूमीनियम से बनी एक यूनिबॉडी डिजाइन का दावा करता है। फोन का वजन 143 ग्राम है और माप 76 x 155.8 x 6.1 मिमी है।

Z2 फोर्स को प्रभावशाली क्वालकॉम 2.35GHz स्नैपड्रगन 835 द्वारा संचारित किया जाता है जो आपको 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलता है। इसमें माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जो 2TB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है।

मोटो अपने कैमरा को लेकर काफी आश्वस्त है क्योकि मोटो Z2 फाॅर्स में रियर साइड में 12MP+12MP सोनी आईएमएक्स 386 f/2.0 के एपर्चर के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। ड्यूल कैमरा सेंसर में एक सेंसर आरजीबी सेंसर है जबकि दूसरा एक मोनोक्रोम सेंसर है। कैमरे में फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), लेजर ऑटो फोकस और रेगुलर LED फ़्लैश भी दी गयी है। यह 30-एफपीएस पर 4K वीडियो और 30 एफपीएस पर 1080p वीडियो को भी सपोर्ट करता है। फ्रंट साइड में, 5MP का वाइड-एंगल लेंस f/2.2 के एपर्चर रेट के साथ दिया गया है।

यह भी पढ़े: Xiaomi Mi TV 4 55-इंच 4K-HDR टीवी भारत में लांच:जाने मूल्य और स्पेसिफिकेशन

मोटो Z2 फोर्स में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11ac, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 ( ब्लूटूथ 5.0 के लिए अनुकूल) शामिल हैं। यह एंड्रॉइड ओरेओ अपडेट के साथ आता है। डिवाइस में एक 2730mAh बैटरी दी गयी है, जो कि कंपनी के दावों के अनुसार सामान्य उपयोग पर एक दिन तक का बैकअप दे सकती है।

Moto Z2 Force की कीमत और उपलब्ध्ता

मोटो ज़ेड 2 फोर्स का लॉन्च प्राइस रु 34,999 है जो इसे सैमसंग गैलेक्सी ए8+, वनप्लस 5टी और शाओमी मी मिक्स 2 के साथ एक ही लीग में जगह देता है। यह सुपर ब्लैक रंग में पेश किया गया है और फ्लिपकार्ट और मोटो हब स्टोर्स में 16 फरवरी से उपलब्ध होगा।

Moto Z2 Force का विवरण

  • 5.5-इंच Quad HD POLED शैटर-प्रूफ डिस्प्ले
  • 2.45GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC Adreno 540 जीपीयू के साथ
  • 6GB रैम, 64GB स्टोरेज, माइक्रो एसडी के साथ 2TB तक विस्तार
  • एंड्रॉइड 8.0 (ओरेओ)
  • हाइब्रिड ड्यूल सिम (नैनो + नैनो/माइक्रोएसडी)
  • ड्यूल रियर कैमरे (मोनोक्रोम + कलर) ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ, सोनी आईएमएक्स 386 सेंसर, f/2.0 एपर्चर, 1.25µm पिक्सेल साइज, पीडीएएफ, लेजर ऑटो फोकस, 4k वीडियो रिकॉर्डिंग
  • ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 5MP फ्रंट कैमरा, एफ/2.2 एपर्चर, 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस
  • फिंगरप्रिंट सेंसर
  • वाटर रेपेलेंट नैनो-कोटिंग
  • फ्रंट-पोर्ट लाउडस्पीकर
  • माप: 76 x 155.8 x 6.1 मिमी; वजन: 143 ग्राम
  • 4G VoLTE, वाईफ़ाई 802.11 एसी (2.4 और 5 गीगाहर्ट्ज) एमआईएमओ, ब्लूटूथ 5.0, जीएलओएनएसएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी के साथ जीपीएस
  • टर्बो चार्जिंग के साथ 2730mAh बैटरी

This Is What Samsung’s Full-screen Display Phone Could Look Like

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version