CES 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और इसका आयोजन Las Vegas, Nevada में किया गया है, जिसमें Samsung ने अपनी कई इनोवेशन की घोषणा की है, इनमे से कंपनी की सबसे शानदार इनोवेशन Vision AI है। इस इनोवेशन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित का लिया है। आगे Samsung Vision AI के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Realme 14 Pro सीरीज 5G इंडिया एक्सक्लूसिव डिजाइन के साथ इस तारीख को होगी लॉन्च, देखें पूरी जानकारी
CES 2025 में Samsung Vision AI की घोषणा
CES 2025 में Samsung ने अपने नए AI सूट की घोषणा की है, जिसे Vision AI के नाम से पेश किया गया है। इस AI सूट को स्मार्ट टीवी के लिए बनाया गया है, जिससे इसमें स्मार्टफोन के समान ही सुविधाएं मिलेगी। Samsung Vision AI को Neo QLED, OLED, QLED, और Frame के साथ कंपनी के पुरे स्मार्ट टीवी लाइनअप में शामिल किया जायेगा।

इस AI सूट में शामिल होने वाला सबसे पहला फीचर Click to Search है, जो स्मार्टफोन में उपलब्ध Circle to Search की तरह ही काम करता है। जैसे ही आप स्क्रीन पर किसी ऑब्जेक्ट पर क्लिक करके इस फीचर का उपयोग करते हैं, तो आपको उससे सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाती है।
Vision AI में Live Translate फीचर को भी शामिल किया गया है, जिससे रियल टाइम में किसी भी सीरीज के सब टाइटल्स को ट्रांसलेट किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, इसमें Generative Wallpaper, Home Insights और Pet and Family Care जैसे शानदार AI फीचर्स को शामिल किया गया है। इन फीचर्स की सहायता से घर के सदस्यों और पेट्स की एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकती है।
स्मार्ट टीवी में इसे शामिल करने से साउंड क्वालिटी और पिक्चर क्वालिटी में भी काफी सुधार आता है। इसमें और भी कई तरह के फीचर्स को शामिल किया गया है, जिससे ये स्मार्ट टीवी के उपयोग के अनुभव को काफी हद तक बेहतर बना देगा।
ये पढ़ें: इन VPN का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं, भारत में इन्हें बैन कर दिया गया है
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































