Samsung ने अपनी नई Samsung Galaxy Ring भारत में लॉन्च कर दी है। इस स्मार्ट रिंग को 9 साइज ऑप्शंस पेश किया गया है, जिसमें 5 से 13 तक साइज ऑप्शंस उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसके रिजर्वेशन की सुविधा भी शुरू कर दी है, और मात्र 1999 रुपए का अपफ्रंट पेमेंट करके इसे बुक किया जा सकता हैं। आगे इस नई Samsung Galaxy Ring की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy Ring कीमत और उपलब्धता
भारत में इस रिंग को 38,999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। रिंग टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम ब्लैक, और टाइटेनियम गोल्ड इन तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon, Flipkart जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं।
यदि आप इस रिंग को 18 अक्टूबर से पहले खरीदते हैं, तो 25W ट्रैवल एडाप्टर इसके साथ फ्री आयेगा। रिंग को आप नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं, और Samsung की साइजिंग किट के माध्यम से आपकी रिंग का साइज जान सकते हैं।
ये पढ़ें: realme GT7 Pro टीजर सामने आया, इस महीने होगा Qualcomm Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च
Samsung Galaxy Ring स्पेसिफिकेशंस
जैसा कि हमनें बताया इस स्मार्ट रिंग को 9 अलग अलग साइज में पेश किया गया है, जिसमें से साइज 5 का वजन 2.3 ग्राम है, जबकि सबसे बड़ा ऐसे साइज 13 का वजन 3 ग्राम हैं। ये रिंग IP68 रेटिंग के साथ आती है, और 10ATM रेटिंग के साथ 100 मीटर्स तक पानी में जय का सकता है।
इसमें ऑप्टिकल बायो सिग्नल सेंसर, टेंपरेचर सेंसर और एक्सीलरोमीटर जैसे तीन सेंसर्स को शामिल किया गया है, जिसकी सहायता से आपकी हेल्थ को ट्रैक किया जा सकता है। इसके AI गैलेक्सी फीचर्स की सहायता से Sleep Score, snoring analysis, और sleep metrics जैसी चीजों को ट्रैक किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार रिंग एक बार चार्ज होने पर 7 दिन तक की बैट्री लाइफ देती है।
ये पढ़ें: iQOO 13 इंडिया लॉन्च की तारीख क्या होगी, और इससे क्या उम्मीद की जा सकती है?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































