Samsung ने अपना पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन – Galaxy Z TriFold, ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। लेकिन आज हर जगह इसके फीचरों से ज़्यादा इसकी कीमत पर ही चर्चा हो रही है। फोन सिर्फ फोल्ड नहीं होता, दो बार खुलकर पूरा 10-इंच का बड़ा डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले बन जाता है। यानि फोन और टैबलेट, दोनों का एक्सपीरियंस एक ही डिवाइस में। लेकिन वहीँ इसकी कीमतें भी काफी ऊँची है। आइये जानते हैं कि कितनी हैं कीमतें और इस दाम पर आपको क्या ख़ास फीचर मिल रहे हैं।

कीमत इतनी हाई क्यों है? एक नज़र प्राइस ब्रेकडाउन पर
Samsung ने कोरिया में Galaxy Z TriFold की कीमत KRW 3,590,400 रखी है, जो भारत के हिसाब से लगभग ₹2.20–2.45 लाख बैठती है। और यही वजह है कि आज इसकी प्राइसिंग हर जगह ट्रेंड कर रही है। यूरोप, UK और US के कन्वर्टेड प्राइस देखे जाएं तो यह फोन आसानी से $2,500–$3,000 की रेंज में जाता है।
हालांकि Samsung Galaxy Z TriFold price in India कितना होगा ये अभी साफ नहीं है, क्योंकि अभी इसके भारतीय मार्केट लॉन्च पर ही कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है।

ये भी पढ़ें: Leak में खुलासा: क्यों Galaxy S26 Ultra की बैटरी पर सबसे ज़्यादा चर्चा है?
Samsung Galaxy Z TriFold का डिज़ाइन, ड्यूरेबिलिटी और डिस्प्ले
Galaxy Z TriFold का असली जादू इसके dual-rail Armor FlexHinge में है, जो इसे दो बार खुलने में मदद करता है। फोल्ड होने पर यह एक मोटा स्मार्टफोन लगता है, लेकिन खुलते ही 159.2 × 214.1 × 3.9mm की अल्ट्रा-थिन प्रोफाइल दिखाता है, जो आज तक किसी भी फोल्डेबल की तुलना में सबसे बेहतर है।
इसका बिल्ड भी पूरी तरह प्रीमियम है:
- एडवांस्ड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम
- टाइटेनियम हिन्ज हाउसिंग
- Ceramic glass fiber polymer बैक
- IP48 डस्ट + वॉटर प्रोटेक्शन
- Gorilla Glass Ceramic 2 कवर स्क्रीन
इसका अंदर का मुख्य 10-इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जबकि 6.5-इंच की बाहरी डिस्प्ले 2,600 निट्स तक की ब्राइटनेस देता है।
ये भी पढ़ें: Netflix Free Hacks 2025: कौन से तरीके सच में काम करते हैं?
परफॉर्मेंस, कैमरा और AI फ़ीचर्स
Samsung Galaxy Z TriFold को Snapdragon 8 Elite for Galaxy 3nm चिपसेट से पावर मिलती है। यानि आपको परफॉरमेंस यहां वही मिलेगी जो Samsung अपनी प्रीमियम Ultra सीरीज़ में देता है।
स्टोरेज विकल्प: 16GB RAM + 512GB / 1TB
कैमरा सेटअप भी फ्लैगशिप-ग्रेड है:
- 200MP प्राइमरी (OIS + 2× in-sensor zoom)
- 12MP अल्ट्रा वाइड
- 10MP टेलीफोटो (3× ऑप्टिकल, 30× डिजिटल)
- दो 10MP सेल्फी कैमरे (मुख्य + कवर डिस्प्ले)
AI फीचर्स में Photo Assist, Gemini Live और Google AI Pro की 6-महीने की ट्रायल भी मिलती है, जिससे यूज़र्स को और भी बेहतर अनुभव मिलेगा।
बैटरी व मल्टीटास्किंग पावर
- 5,600mAh ट्राई-सेल बैटरी
- 45W फास्ट चार्जिंग (30 मिनट में 50%)
- 15W वायरलेस चार्जिंग
One UI 8 + Android 16 में आपको three-way split multitasking, और नया standalone Samsung DeX मिलता है, जिसमें चार वर्चुअल वर्कस्पेस तक चला सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Upcoming Smartphones in December: दिसंबर में होने वाला बड़ा धमाका
क्या भारत में यह प्रीमियम फोल्डेबल आएगा?
अभी तक Samsung ने भारत लॉन्च पर चुप्पी साध रखी है। लेकिन दूसरे ग्लोबल मार्केट्स जैसे चीन, ताइवान, सिंगापुर और UAE में यह दिसंबर में ही आ रहा है, जबकि यू. एस. में ये Q1 2026 में दस्तक देगा। हालांकि सैमसंग के लिए भारत भी एक मुख्य बाज़ार है, तो आसार हैं कि यू. एस के आसपास ही ये भारत में भी एंट्री करे।
लेकिन भारत में अगर यह आता है, तो इसकी कीमत निश्चित रूप से इसे आज के मार्केट में सबसे एक्सक्लूसिव फोल्डेबल बना देगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































